31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल, मिली राहत

रविवार रात आठ बजे दस मिनट के लिए आयी थी बिजली, नहीं हो पाया कोई काम मचा रहा हाहाकार, दूर लगे चापाकल से लाना पड़ा पानी किसी ने सड़क पर टहलते तो किसी ने छत पर लेट कर बिजली आने के इंतजार में गुजारी रात कटिहार : जिले में रविवार को सुबह आठ बजे काटी […]

रविवार रात आठ बजे दस मिनट के लिए आयी थी बिजली, नहीं हो पाया कोई काम

मचा रहा हाहाकार, दूर लगे चापाकल से लाना पड़ा पानी
किसी ने सड़क पर टहलते तो किसी ने छत पर लेट कर बिजली आने के इंतजार में गुजारी रात
कटिहार : जिले में रविवार को सुबह आठ बजे काटी गयी बिजली 26 घंटे बाद सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद आयी. इसके बाद ही अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति शुरू की जा सकी. इस दौरान बगैर बिजली के लोगों को भीषण गर्मी में रात बितानी पड़ी. बिजली के इंतजार में किसी ने सड़क पर घूमते, तो किसी ने छत पर लेट कर रात गुजारी. गौरतलब हो कि रविवार की सुबह विद्युत विभाग ने उच्च क्षमता 33 हजार का पुराना विद्युत तार बदलने के लिए बिजली आपूर्ति पूरे जिले में ठप कर दी थी. विद्युत विभाग ने शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति करने का दावा किया था, लेकिन हद तो तब हो गयी जब रात आठ बजे बिजली की आपूर्ति चालू की गयी.
लेकिन मात्र दस मिनट आपूर्ति के बाद 33 हजार उच्च क्षमता का तार फिर से टूट कर गिर गया. इसके बाद पूरे जिले में बिजली ठप हो गयी. बिजली आपूर्ति के बारे में जानने के लिए लोग विद्युत विभाग से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा था. बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन रिसिव करना ही बंद कर दिया. दूसरे दिन सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. तब उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.
बारसोई प्रतिनिधि के अनुसार, बिना पूर्व सूचना के बारसोई में सोमवार को दिन भर बिजली गुल रही. इसके कारण एक ओर गर्मी से लोग बेहाल रहे, तो दूसरी ओर घरों में उपयोग करने वाले पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. ऐसी स्थिति एक दिन की नहीं है. बिजली विभाग द्वारा अक्सर बिना पूर्व सूचना के दिन-दिन भर बिजली काट ली जाती है. इससे विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश है. सोमवार की सुबह 9:00 बजे बिजली चली गयी और अपराह्न 3:15 बजे बिजली आयी वह भी कुछ घंटे के बाद फिर चली गयी.
बिजली नहीं रहने या बिना सूचना के काट लिये जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं. मोटर भी नहीं चलने के कारण लोग पानी के लिए लोग परेशान रहते हैं. उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर विभाग के रवैये में बदलाव नहीं लाया तो व्यापक जन आंदोलन किया जायेगा.
दिन भर बिजली गायब रहने से हुई परेशानी: डंडखोरा. प्रखंड में सोमवार की सुबह से बिजली गायब रहने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. प्रखंड के लोगों को बिजली काटने की कोई सूचना पूर्व में नहीं दी गयी थी. इसकी वजह से और भी परेशानी उठानी पड़ी. यही स्थिति रविवार को भी थी. सोमवार को सुबह करीब 8:00 बजे बिजली कटी. रात 8:00 बजे तक बिजली नहीं आयी थी.
इतनी लंबी अवधि तक बिजली के गायब रहने की वजह से बच्चों के पठन पाठन में परेशानी हुई. इसके साथ ही कई जरूरी काम भी इससे प्रभावित रहे.
लो वोल्टेज से हो रही परेशानी : बलरामपुर. बलरामपुर प्रखंड में कई दिनों से बिजली दो से तीन घंटे आपूर्ति की जा रही है. इससे आम उपभोक्ताओं में आक्रोश है. जब भी कोई बिजली कार्यालय में फोन करता है तो यहां के कर्मी बोलते हैं कि दस मिनट में बिजली दी जा रही है, पर बिजली नहीं आती. इस कारण आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित रही. अपराह्न तीन बजे बिजली आयी, लेकिन लो वोल्टेज के कारण न तो पंखा चल रहा था न ही कोई अन्य काम हो रहा था. गर्मी से लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा.
बरारी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्रों में सोमवार को बिजली आयी और गुल हो गयी. ऐसा दौर पूरे दिन चलता रहा. भीषण गर्मी में अभी से बिजली की लचर आपूर्ति से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. प्रखंड के उपभोक्ताओं में बिजली नहीं मिलने से नाराजगी बढ़ती जा रही है. व्यवसायी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं बिजली विभाग ने मेंटेनेंस के नाम पर रविवार को 12 घंटे से अधिक बिजली की कटौती कर लोगों को परेशानी में डाल दिया. बिजली आपूर्ति को लेकर शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में भी स्थानीय बिजली विभाग के कनीय अभियंता को पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में हो रही परेशानी से अवगत कराया था. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि को कनीय अभियंता पंकज ठाकुर ने विश्वास दिलाया था कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. मजह 24 घंटे बाद ही लोगों को 12 घंटे तक बिजली मुहैया नहीं हो पायी.
इस कारण लोग आक्रोशित दिखे. क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी से गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति सही करने की बात कही, कहा ऐसा नहीं होने पर जन आंदोलन होगा.
मनसाही प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में रविवार की अहले सुबह से ही दो बजे रात तक बिजली नहीं रहने से भीषण गर्मी में लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दूसरे दिन सोमवार को सुबह से ही बिजली दोपहर दो बजे तक नहीं रही.
अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में बिजली के आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं. प्रखंड में बिजली आपूर्ति के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. अगर कुछ देर के लिए बिजली रहती भी है तो शाम ढलने से पहले लो वोल्टेज की समस्या पैदा हो जाती है. सोमवार को सुबह कटी बिजली करीब चार घंटे बाद आयी. एक घंटे के बाद बिजली फिर चली गयी. दिनभर लोग गर्मी से परेशान नजर आये. आपूर्ति सुचारु करने को लेकर उपभोक्ताओं ने डीएम से मांग की है.
पूरे शहर में पानी के लिए बनी रही त्राहिमाम की स्थिति
लगातार 26 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से लोगों को सबसे अधिक परेशानी पानी की हुई. लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा था. दैनिक कार्य के लिए भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा था. कई लोग दूर-दूर से चापाकल से पानी ला रहे थे, तो कोई बाजार से पानी खरीद कर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे थे. दरअसल शहर में अधिकांश लोगों ने पानी के लिए बोरिंग कराया हुआ है. लेकिन बिजली नहीं रहने से बोरिंग ही नहीं चल पा रहा था. रविवार की सुबह ही बगैर किसी सूचना के सुबह आठ बजे बिजली पूरे जिले में बाधित कर दी गयी थी. इसके कारण लोग रविवार सुबह में भी टंकी में पानी नहीं भर सके. रविवार से ही लोगों को पानी की किल्लत हो गयी. पूरे दिन, रात फिर दूसरे दिन सुबह में भी पानी के लिए पूरे शहर में त्राहिमाम की स्थिति बनी रही.
गर्मी से जूझते रहे उपभोक्ता, नहीं चले पंखे व कूलर
बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोग गर्मी से जूझते रहे. घर का पंखा, कूलर, एसी, फ्रिज जैसे उपकरण शोभा की वस्तु बन कर रह गये थे. इसके साथ ही बाजार में ठंडे पेय पदार्थ की बिक्री बिजली नहीं रहने के कारण नहीं हो सकी. इससे व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ा. बिजली पर आधारित अन्य व्यवसाय भी प्रभावित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें