कटिहारः पिछले एक पखवाड़े से जारी भीषण गरमी व लू चलने से लोग खासे परेशान हैं. ऑफिस में कार्य करने वाले लोग तो अपना कार्य पंखे व एसी के नीचे कर लेते हैं, लेकिन मजदूर तबके के लोगों का दिन काटना मुश्किल हो रहा है. रिक्शा, ठेला तथा कुली का काम करने वाले लोग इस चिल-चिलाती धूप में भी काम करने को विवश हैं. हो भी क्यों नहीं, यदि नहीं करेंगे तो पेट कैसे चलेगा.
इस चिलचिलाती धूप में दोपहर में सड़क वीरान हो जाता है लेकिन ठेला व रिक्शा चालक सड़कों पर दिखाई दे देते हैं. लू चलने से जहां एक ओर लोगों को बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. वहीं सूर्य देवता धूप से आग बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस भीषण गरमी के कारण लोग घर से किसी जरूरी काम से ही निकल रहे हैं. बाहर निकलते हैं तो पूरे बदन को कपड़ों से ढक कर ताकि धूप का प्रभाव नहीं पड़े. इस भीषण गरमी में कोल्डड्रिंक की बिक्री भी बढ़ गयी है. वहीं लोग खाना भी परहेज कर खा रहे हैं ताकि बीमारी नहीं हो.