यूपी पुलिस पर युवक को उठाये जाने की आशंका
Advertisement
युवक को जबरन गाड़ी में बैठा किया अपहरण
यूपी पुलिस पर युवक को उठाये जाने की आशंका कोढ़ा : रौतारा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर बहरखाल पंचायत सरकार भवन के पास 32 वर्षीय युवक का अपहरण कुछ लोगों ने हथियार के बल पर बुधवार को दिनदहाड़े कर लिया. अपहृत युवक की मां शीला देवी ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 12:00 बजे एक अज्ञात […]
कोढ़ा : रौतारा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर बहरखाल पंचायत सरकार भवन के पास 32 वर्षीय युवक का अपहरण कुछ लोगों ने हथियार के बल पर बुधवार को दिनदहाड़े कर लिया. अपहृत युवक की मां शीला देवी ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 12:00 बजे एक अज्ञात वाहन मेरे घर के बगल में आकर रुका. उस पर से चार पांच लोग हथियार से लैस थे. वे मेरे पुत्र चंदन कुमार की दुकान के पास गये एवं पानी मंगवा कर पिया. चंदन से कुछ बातचीत की. बातचीत के दौरान ही लोगों ने दुकान के अंदर रखे लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान के साथ चंदन को जबरन गाड़ी में बिठा लिया और दिघरी की तरफ निकल गये.
यह देख स्थानीय लोग उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थर एवं लाठी डंडे से प्रहार भी किये. इससे वाहन का शीशा आदि टूट गया. पर, गाड़ी इतनी तेज था कि उसे रोकना संभव नहीं था. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों ने घटना की सूचना रौतारा पुलिस एवं कोढ़ा थाने को दी. सूचना पाकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार मौके पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी लेकर वापस चले गये. अपहृत युवक की मां शीला एवं उसका छोटा भाई रोहित कोढ़ा थाने पहुंच अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर न्याय की गुहार लगायी. अपहृत युवक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि आठ दस वर्षों से चंदन अपने घर के दरवाजे पर ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. कहीं बाहर नहीं जाता था. उसके पिता मजदूरी करने गुजरात गये हैं. परिजनों ने बताया कि उन लोगों का किसी के साथ कोई विवाद नहीं है, कोई मामला भी किसी भी थाने में दर्ज नहीं है. फिर क्यों कोई इस तरह की घटना हुई. घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर एसडीपीओ लालबाबू यादव ने बताया कि यूपी के मऊ जिले की पुलिस तीन चार दिनों से कोढ़ा थाने में चंदन सिंह नाम के अभियुक्त की तलाश में आयी थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद मऊ पुलिस ने लिखित या मौखिक जानकारी स्थानीय थाने को नहीं दी है. इसलिए युवक का अपहरण हुआ है या पुलिस ले गयी है सही जानकारी नहीं आ रही है. यूपी पुलिस का मोबाइल लोकेशन नवगछिया तक मिली है. मऊ पुलिस को रास्ते में रोकने की कवायद चल रही है. उनसे संपर्क होने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement