कटिहार : दो अप्रैल से 9 अप्रैल तक जिला में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्यवन को लेकर हर दिन समीक्षा की जा रही है. शुक्रवार को भी जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कुछ संघ के पदाधिकारी युवा अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक स्थिति का जायजा लिया.
इसके लिए 15 पंचायतों को चिह्नित किया गया है, जहां बिहार के बाहर से आ रहे लगभग 100 से भी अधिक स्वच्छाग्रही प्रत्येक पंचायत में 5 से 6 की संख्या में अपना योगदान देंगे एवं लोगों को शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे. बैठक में डीएम ने बताया कि इस अवधि में शौचालय निर्माण के कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दैनिक गतिविधियां भी निर्धारित की गयी है, जो जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर पर आयोजित होगी. इन गतिविधियों में वार्ड सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन, विशेष समूह चर्चा, वार्डों की सफाई, लोटा बहिष्कार, शौचालय प्रयोग के लाभ पर चर्चा, गड्ढा खोदो अभियान,
स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्म की प्रस्तुति, शौचालय के प्रयोग एवं व्यवहार परिवर्तन, विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन, दो गड्ढों वाले जलबंध शौचालय के निर्माण की तकनीकी जानकारी, प्रातः एवं संध्याकालीन अनुश्रवण, स्वच्छता विषय पर चित्रकला एवं स्थानीय समुदाय के साथ गायन प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियां शामिल है. उन्होंने बताया कि ये गतिविधियां दो से 9 अप्रैल तक संचालित होगी एवं 9 अप्रैल को स्वच्छाग्रहियों का दल मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेगा.
मोतिहारी में 10 अप्रैल को चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.डीएम ने कहा कि जिला एवं प्रखंडों में कार्यरत 100 से भी अधिक पदाधिकारियों द्वारा एक-एक पंचायत को गोद लिया गया है. इन पंचायतों के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी अप्रैल माह में संबंधित पंचायत में शेष बचे घरों में शौचालय निर्माण का कार्य सुगमता से कराने के लिये प्रेरित करेंगे एवं खुले में शौच से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेंगे.