19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छाग्रह अभियान को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

कटिहार : दो अप्रैल से 9 अप्रैल तक जिला में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्यवन को लेकर हर दिन समीक्षा की जा रही है. शुक्रवार को भी जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कुछ संघ के पदाधिकारी युवा अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक स्थिति का जायजा […]

कटिहार : दो अप्रैल से 9 अप्रैल तक जिला में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्यवन को लेकर हर दिन समीक्षा की जा रही है. शुक्रवार को भी जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कुछ संघ के पदाधिकारी युवा अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक स्थिति का जायजा लिया.

इसके लिए 15 पंचायतों को चिह्नित किया गया है, जहां बिहार के बाहर से आ रहे लगभग 100 से भी अधिक स्वच्छाग्रही प्रत्येक पंचायत में 5 से 6 की संख्या में अपना योगदान देंगे एवं लोगों को शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे. बैठक में डीएम ने बताया कि इस अवधि में शौचालय निर्माण के कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दैनिक गतिविधियां भी निर्धारित की गयी है, जो जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर पर आयोजित होगी. इन गतिविधियों में वार्ड सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन, विशेष समूह चर्चा, वार्डों की सफाई, लोटा बहिष्कार, शौचालय प्रयोग के लाभ पर चर्चा, गड्ढा खोदो अभियान,

स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्म की प्रस्तुति, शौचालय के प्रयोग एवं व्यवहार परिवर्तन, विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन, दो गड्ढों वाले जलबंध शौचालय के निर्माण की तकनीकी जानकारी, प्रातः एवं संध्याकालीन अनुश्रवण, स्वच्छता विषय पर चित्रकला एवं स्थानीय समुदाय के साथ गायन प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियां शामिल है. उन्होंने बताया कि ये गतिविधियां दो से 9 अप्रैल तक संचालित होगी एवं 9 अप्रैल को स्वच्छाग्रहियों का दल मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेगा.

मोतिहारी में 10 अप्रैल को चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.डीएम ने कहा कि जिला एवं प्रखंडों में कार्यरत 100 से भी अधिक पदाधिकारियों द्वारा एक-एक पंचायत को गोद लिया गया है. इन पंचायतों के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी अप्रैल माह में संबंधित पंचायत में शेष बचे घरों में शौचालय निर्माण का कार्य सुगमता से कराने के लिये प्रेरित करेंगे एवं खुले में शौच से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसमें प्रगति दिखे
उन्होंने कड़े लहजे में संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि जिन पंचायतों की जिम्मेदारी आपको सौंपी गयी है. उसमें हर हाल में प्रगति दिखनी चाहिए. शौचालय निर्माण व स्वच्छता का कार्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. यह कार्य किसी खास विभाग का न होकर सामूहिक जिम्मेदारी का कार्य है. तभी हम पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्ति के इस महा अभियान को सफल बना सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कटिहार जिले के लिए दो अक्टूबर 2018 का समय निर्धारित है और इस अवधि में अभी लगभग 3.50 लाख शौचालयों का निर्माण कराया जाना है. इसलिए आवश्यक है कि सभी पदाधिकारी अपने विभागीय कार्यरत बल का बेहतर इस्तेमाल करते हुए इस अभियान में सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करें. ताकि हम इसे सफलता के मुकाम पर पहुंचा सकें.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त अमित कुमार पांडे, सिविल सर्जन डॉ आरएन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका के डीपीएम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला जल स्वच्छता समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें