31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगबनी से हमसफर लिंक एक्सप्रेस चलाने की मांग

फारबिसगंज : कटिहार से दिल्ली वाया पूर्णिया शुरू होने वाले हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में जोगबनी से दिल्ली हमसफर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेल मंत्रालय से की है. संघर्ष समिति के संयोजक शाहजहां शाद ने कहा कि इस ट्रेन के खुलने से कोसी सिमांचल के लोगों को इसका […]

फारबिसगंज : कटिहार से दिल्ली वाया पूर्णिया शुरू होने वाले हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में जोगबनी से दिल्ली हमसफर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेल मंत्रालय से की है. संघर्ष समिति के संयोजक शाहजहां शाद ने कहा कि इस ट्रेन के खुलने से कोसी सिमांचल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. नेपाल समेत अररिया, फारबिसगंज, सुपौल से बड़ी संख्या में दिल्ली जाने के लिए लोगों को कटिहार और सहरसा जाना पड़ता है.

जोगबनी से लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने से सब से अधिक फायदा नेपाल के लोगों को मिलेगा. संघर्ष समिति के सदस्य रमेश सिंह पवन मिश्रा अभिषेक सिंह आदि ने कहा जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस की स्थिति बद से बदतर है. हमसफर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जोगबनी से होने से यात्रियों को बहुत राहत होगी. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने रेल मंत्रालय से हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन जोगबनी से चलने की मांग की है.

दूसरी ओर राजद दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने कटिहार से खुलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को कटिहार की बजाय जोगबनी से चलाने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कटिहार से दिल्ली के लिए दर्जनों ट्रेनें हैं, जबकि जोगबनी से एक मात्र ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस दिल्ली जाती है. इसलिए हमसफर एक्सप्रेस को कटिहार की जगह जोगबनी से चलाना चाहिए. जोगबनी से इस ट्रेन के परिचालन होने से अररिया, फारबिसगंज, सुपौल समेत नेपाल के लोगों का इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस की स्थिति अगर ठीक नहीं हुई तो राजद रेल प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें