23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल एप से होगी स्कूलों की माॅनीटरिंग

कटिहार : प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य राज्य सरकार मॉनीटरिंग सिस्टम में बदलाव कर रही है. अब विद्यालयों की माॅनीटरिंग ऑनलाइन करने की व्यवस्था मोबाइल एप के जरिये होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक मोबाइल ऐप विकसित किया है. इसके जरिये सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की मॉनीटरिंग की जायेगी. […]

कटिहार : प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य राज्य सरकार मॉनीटरिंग सिस्टम में बदलाव कर रही है. अब विद्यालयों की माॅनीटरिंग ऑनलाइन करने की व्यवस्था मोबाइल एप के जरिये होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक मोबाइल ऐप विकसित किया है. इसके जरिये सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की मॉनीटरिंग की जायेगी. इस सिस्टम को लागू करने से पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण भी पटना में हो चुका है.

विभागीय निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर भी मोबाइल एप के जरिये प्रारंभिक विद्यालयों की मॉनीटरिंग करने के उद्देश्य उन्मुखीकरण कार्यशाला की तिथि निर्धारित कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने बिहार ईजी स्कूल ट्रैकिंग नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है. इस ऐप के जरिये बिहार शिक्षा परियोजना के अधीन सरकारी विद्यालयों से संबंधित सभी गतिविधियों की मॉनीटरिंग की जायेगी. जिले के करीब दो हजार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की अब हाइटेक तरीके से मॉनीटरिंग होगी.
विद्यालय में नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति सहित विद्यालय में होने वाली अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. उल्लेखनीय है कि समय-समय पर शिक्षा विभाग ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर कई तरह की पहल की है. पर जमीनी स्तर पर उसका असर नहीं दिख रहा है. विद्यालय में भी समझे- सीखें कार्यक्रम के तहत 20 सूत्री कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जानकारों की माने तो अगर जमीनी स्तर पर इस 20 सूत्री कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाता तो शिक्षा में गुणात्मक सुधार आ जाता. पर अब तक ऐसा नहीं हो सका है. यही वजह है कि अब शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम डेवलप किया है.
कहते हैं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यासागर सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारी का प्रशिक्षण पटना में हो चुका है. बिहार इजी स्कूल ट्रेकिंग ऐप के जरिये विद्यालय की हर गतिविधि का मॉनीटरिंग करने की व्यवस्था की गई है. जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दी गयी है. जल्द ही विभाग द्वारा विकसित किये गये ऐप के जरिये विद्यालय की हर गतिविधि की मॉनीटरिंग की जायेगी.
शिक्षा में गुणात्मक सुधार की उम्मीद
प्रत्येक कार्य दिवस में शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन, शौचालय की स्थिति, विद्यालय की साफ सफाई, वर्ग संचालन सहित विभिन्न गतिविधियों पर ऐप के जरिये पैनी नजर रखी जायेगी. बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग में विद्यालय की हर तरह की गतिविधि को ट्रैक किया जायेगा तथा उसके अनुसार संबंधित अधिकारी कार्रवाई व पहल करेंगे. पटना में बैठे राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी इस ऐप के जरिये विद्यालय की अद्यतन स्थिति से अवगत होते रहेंगे. माना जा रहा है कि इस ऐप के अस्तित्व में आ जाने के बाद विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में गुणात्मक सुधार होगा.
31 को दिया जायेगा प्रशिक्षण
मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में 31 मार्च को दो सत्र में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें बेस्ट (बीइएसटी) मोबाइल ऐप एवं शाला सिद्धि कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण किया जायेगा. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान विद्यासागर सिंह ने पत्र जारी कर दिया है. डीपीओ के पत्र के अनुसार 31 मार्च को पहले सत्र में अमदाबाद, कदवा, बारसोई, आजमनगर एवं बलरामपुर प्रखंड के प्रतिभागी प्रशिक्षण में भाग लेंगे.
जबकि दूसरे सत्र में बरारी, मनिहारी, फलका, कोढ़ा, कुरसेला, प्राणपुर, डंडखोरा, समेली, कटिहार, हसनगंज एवं मनसाही प्रखंड के प्रतिभागी भाग लेंगे. पत्र के अनुसार प्रतिभागी के रूप में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी, संकुल समन्वयक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें