कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक स्थित एक आभूषण दुकान में बुधवार की शाम दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सोने की चेन का पूरा पॉकेट लूट लिया. उसकी अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपये बतायी जा रही है. आभूषण दुकानदार ने इस दौरान एक अपराधी को दबोच लिया और शोर करना शुरू […]
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक स्थित एक आभूषण दुकान में बुधवार की शाम दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सोने की चेन का पूरा पॉकेट लूट लिया. उसकी अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपये बतायी जा रही है. आभूषण दुकानदार ने इस दौरान एक अपराधी को दबोच लिया और शोर करना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये
और उक्त अपराधी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
बाटा चौक स्थित हीरा पन्ना के आभूषण दुकान में शाम 5:30 बजे एक युवक घुसा. उसने दुकानदार विनय कुमार से सोने की चेन दिखाने को कहा. दुकानदार व कर्मियों ने उसे सोने की चेन दिखाना शुरू किया. इसके बाद उक्त युवक ने डेढ़ सौ ग्राम की एक सोने की
आभूषण दुकान से…
चेन को पसंद किया तथा दुकानदार से यह कह कर दुकान से बाहर निकल गया कि उसकी मम्मी भी आ रही हैं. वे भी चेन पसंद करेंगी. इसके बाद उक्त युवक दोबारा 6:30 बजे एक और युवक के साथ आया और आभूषण दुकानदार विनय कुमार से चेन निकालने को कहा. दुकानदार ने चेन निकालकर बाहर रखा. इसी दौरान उक्त युवक ने सोने की चेन का पूरा पॉकेट झपट लिया. उसमें चार-पांच चेन थी, जिसका वजन करीब 1.50 ग्राम था. उक्त युवकों ने दुकानदार पर पिस्टल तानते हुए शोर नहीं मचाने की धमकी दी. इसी दौरान भागने के दौरान दुकानदार ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और शोर करने लगा.
शोर सुनकर आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गये और उक्त अपराधी को पीटते हुए नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सोने की चेन का मूल्य करीब 4.5 लाख रुपये के आसपास है.
नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादव यादवेंदू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान नवीन कुमार सिंह पटना सिटी निवासी के रूप में हो रही है. आरोपित से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका एक मौसेरा भाई धमदाहा पूर्णिया निवासी भी इस घटना में शामिल था. हालांकि पुलिस के हाथ न तो लूटी हुई चेन बरामद हुई है और न ही पिस्टल. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है तथा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
भाग रहे एक अपराधी को दबोच पुलिस के हवाले किया
पकड़ा गया आरोपित पटना सिटी का बताया जा रहा