दुस्साहस. मामूली विवाद में चली गयी जान
Advertisement
कोढ़ा में ऑटो चालक की पीट कर हत्या
दुस्साहस. मामूली विवाद में चली गयी जान मामला थाना क्षेत्र के एकंबा गांव का आरोपित फरार, पुलिस कर रही छापेमारी कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एकंबा गांव में ऑटो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बताया गया कि एकम्बा गांव में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के लगभग मो असलम (45) ऑटो चलाकर […]
मामला थाना क्षेत्र के एकंबा गांव का
आरोपित फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एकंबा गांव में ऑटो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बताया गया कि एकम्बा गांव में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के लगभग मो असलम (45) ऑटो चलाकर घर आया था. वह ऑटो खड़ा कर दरवाजे पर उतर ही रहा था कि पड़ोसी मो अनवर ने उनके पुत्र पर व्यंग कसा की लो तुम्हारा पिता कमाकर आ गया. इस पर मो असलम ने अनवर से कहा कि जिंदगी भर तुम्हारा बाप कमाया पर, एक ऑटो नहीं ले पाया. आरोप है कि यह सुनते ही अनवर ने ईट से मो असलम के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे मो असलम गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा.
परिजन उसे गंभीर अवस्था में कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार के साथ कोढ़ा पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची व शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़ित परिवार के फर्द बयान पर थाने में मामला दर्ज करते हुए. आरोपी मो अनवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. समाचार लिखे जाने तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
मृत असलम को दो पुत्र जावेद, शाहिल और दो पुत्रियां नरगीस व खुशी हैं. मृत असलम की पत्नी शबनम का रो-रोकर बुरा हाल था. परिवार के जीविका का एकमात्र सहारा असलम ही था, जो ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण किया करता था. घटना के बाद गांव में मातम पसरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement