31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.46 लाख की लूट

-मनिहारी मुख्य मार्ग पर हुई घटना मनसाहीः कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क पर मनसाही थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बीते गुरुवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक मोटरसाइकिल सवार से 1.46 लाख लूट लिये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की घड़पकड़ के लिए छोपमारी शुरू की. प्राप्त जानकारी […]

-मनिहारी मुख्य मार्ग पर हुई घटना

मनसाहीः कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क पर मनसाही थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बीते गुरुवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक मोटरसाइकिल सवार से 1.46 लाख लूट लिये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की घड़पकड़ के लिए छोपमारी शुरू की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराह्न् तीन बजे के आसपास उक्त वारदात को बिना के तीन पल्सर बाइक पर सवार छह अपराधियों ने अंजाम दिया.

घटना मनसाही थाना से महज आधा किलोमीटर आगे पेट्रोल पंप और कजरा चौक के बीच घटी. पीड़ित धबौल प्राणपुर निवासी अरुण कुमार यादव के अनुसार वे कटिहार से 1.46 लाख लेकर लौटने के क्रम में कजरा में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इसी बीच कजरा पहुंचने से पूर्व दो पल्सर बाइक सवारों ने मनिहारी की तरफ से व एक ने कटिहार की ओर से आकर उन्हें घेर लिया. अपराधियों ने उनपर प्रहार कर उन्हें सड़क किनारे गिरा दिया और स्पेलेंडर मोटरसाइकिल बीआर-39सी-1486 से चाबी खींचकर डिक्की में रखे 1.46 लाख लेकर चलते बने.

घटना के तुरंत बाद वहां लोग जमा होने लगे. इस बीच मनसाही थाना को सूचना दी गयी और मनसाही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित सीमाओं को सील कर अपनी कार्रवाई तेज कर दी. पीड़ित अरुण के अनुसार वे कटिहार से पैसे लेकर मजदूरों और बकाया भुगतान करने निकले थे. इस क्रम में वे कजरा में अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. श्री यादव के अनुसार वे दिल्ली में रहते हैं और पिछले 18 अप्रैल को अपने घर प्राणपुर के काठघर पंचायत के धबौल लौटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें