सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार
Advertisement
अल्ट्रासाउंड, एक्सरे के बाद खून जांच पर भी लगा ग्रहण
सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार कटिहार : सदर अस्पताल की व्यवस्था दिन प्रति दिन बदतर होती जा रही है. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले ही अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर में महीनों से जांच कार्य ठप है. ताजा मामला यह है कि पैथोलॉजी जांच घर […]
कटिहार : सदर अस्पताल की व्यवस्था दिन प्रति दिन बदतर होती जा रही है. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले ही अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर में महीनों से जांच कार्य ठप है. ताजा मामला यह है कि पैथोलॉजी जांच घर में अधिकांश जांच नहीं की जा रही है. इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. जांच घर के कर्मचारियों के द्वारा मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए काफी परेशान किया जाता है. रिपोर्ट के लिए मरीजभटकने को विवश हैं. एक माह से सदर अस्पताल में आरएचएबीओ ग्रुपिंग जांच, युरीन कल्चर, थायराइड, सीरम यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी जांच नहीं हो रहा है.
इसके कारण मरीजों को निजी पैथोलॉजी में जाकर जांच करानी पड़ रही है, लेकिन गरीब तबके के मरीज निजी पैथोलॉजी में जांच कराने में असमर्थ हैं. जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को सप्ताह भर अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है. जांच रिपोर्ट में पैथोलॉजी चिकित्सक का हस्ताक्षर भी नहीं होता है, क्योंकि पैथोलॉजी चिकित्सक पैथोलॉजी कक्ष में समय नहीं देते हैं. इसके कारण उनके जांच रिपोर्ट में चिकित्सकों का हस्ताक्षर नहीं होता है. बिना चिकित्सक के हस्ताक्षर के ही मरीजों को जांच रिपोर्ट दे दी जाती है.
बोले मरीज
मरीज अनीता देवी, सुनीता देवी, दिलीप कुमार, शाहनवाज, जहांगीर, सुमंत कुमार सिंह, ओम प्रकाश भगत ने बताया कि चिकित्सक के द्वारा जांच लिख देने के बावजूद जांच घर में जांच कर्मी के द्वारा जांच नहीं की जाती है. जांच करने में आनाकानी किया जाता है. उपकरण आदि नहीं रहने का बहाना भी किया जाता है.
बोले स्वास्थ्य प्रबंधक
सभी प्रकार की जांच नियमित रूप से की जाती है. हालांकि तीन दिनों से शुगर व ग्रुपिंग किट उपलब्ध नहीं था, जो आज उपलब्ध करा दिया गया है. मंगलवार से सभी प्रकार की जांच होगी. लापरवाही बरतने वाले कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
किशोर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement