ट्रक लूट में भी शामिल था पूछताछ में किया स्वीकार
Advertisement
लूट में शामिल फूचो यादव गिरफ्तार
ट्रक लूट में भी शामिल था पूछताछ में किया स्वीकार समेली : पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में पिछले 11 दिसंबर को अपराधियों ने महंत बाबा स्थान के समीप स्टेट हाइवे-77 चांदपुर चौक के पास एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी रंजन कुमार से 70,000 रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिया था. इस लूट में शामिल बरारी […]
समेली : पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में पिछले 11 दिसंबर को अपराधियों ने महंत बाबा स्थान के समीप स्टेट हाइवे-77 चांदपुर चौक के पास एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी रंजन कुमार से 70,000 रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिया था. इस लूट में शामिल बरारी निवासी अपराधी फुचो यादव को पोठिया ओपीध्यक्ष अमित कुमार ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पूछताछ के क्रम में फुचो ने बताया की इस लूटकांड में उसके साथ किशोर मंडल उर्फ पंकज मंडल एवं सुमन यादव रंगाकोल निवासी शामिल थे.
इस घटना का प्लान फलका प्रखंड के प्रांगण में बना था. मुझे, किशोर व सुमन यादव को फलका प्रखंड में बुलाकर फाइनेंस कंपनी वाले काे रुपये देते समय पहचान कराया गया था. पहचान करने के बाद हमलोग कंपनी वाले को मोटरसाइकिल से पीछा कर चांदपुर महंत बाबा के समीप घटना को अंजाम दिये. वहां से लौटने के बाद टिकापट्टी पहुंचे, जहां लूट के रुपये का बंटवारा किया गया. इसमें मुझे 5000 मिले. लूटी गयी बाइक को किशोर मंडल लेकर चला गया.
दूसरी घटना के बारे में फुचो यादव ने बताया कि मीरगंज से स्कॉर्पियो से पीछा कर बिस्कुट वाली गाड़ी को नया पेट्रोल पंप के आगे लूटा गया था. इसमें ड्राइवर एवं खलासी को बंधक बनाकर बल्थी महेशपुर गांव के समीप ले जाकर छोड़ दिया था. लूटे हुए ट्रक को किशोर मंडल व सुमन यादव लेकर चले गये तथा कहा कि बेच कर हिस्सा देंगे. अक्तूबर में जब मैं जेल में था, तो एनएच 31 बखरी एवं खैरा मोड़ के समीप एक बोलेरो लूट हुई थी. इसमें साथी सुमन यादव, किशोर मंडल ने मिल कर बोलेरो लूटी थी. बताया जाता है की फुचो यादव के विरुद्ध अलग-अलग मामले कई थानों में दर्ज हैं. ज्ञात हो कि पिछले महीने सुमन यादव फलका थाना से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ लाल बाबू यादव, कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, पोठिया ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, सअनि प्रभाकर राय, उदय पासवान आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement