कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र में घना कोहरा के कारण सभी लंबी दूरी की ट्रेन अपने निर्धारित समय से 15 घंटे से 36 घंटे तक विलंब से चल रही है. राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 घंटे विलंब से चल रही है. नॉर्थ इस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 36 घंटे विलंब से चल रही है. रेल मंडल कार्यालय कटिहार से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12423 राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन निर्धारित समय से 24 घंटे विलंब से चल रही है. रविवार को कटिहार पहुंचने वाली ट्रेन सोमवार को 24 घंटे विलंब से कटिहार पहुंची.
इसके कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को 24 घंटे इस ठंड में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा. प्लेटफॉर्म पर अधिकांश यात्री खुले आसमान के नीचे ट्रेन का इंतजार करते दिखे. ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ इस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित समय से 36 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस निर्धारित समय से 12 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस निर्धारित समय से 12 घंटे विलंब से चल रही है.
ट्रेन संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से कटिहार पहुंची. ट्रेन संख्या 15228 यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से कटिहार पहुंची. ट्रेन संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सप्रेस निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चली. ट्रेन संख्या 13245 कैपिटल एक्सप्रेस निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से पहुंची. ट्रेन संख्या 13164 हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से कटिहार पहुंची.