28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम ढलते ही फिर घरों में कैद हुए लोग

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण ठंड व सर्द हवा में कमी आने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी तापमान काफी नीचे चले गया. अभी एक-दो दिन और इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है. हालांकि दोपहर के बाद थोड़ी धूप ने लोगों को राहत दी. पर बर्फीली […]

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण ठंड व सर्द हवा में कमी आने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी तापमान काफी नीचे चले गया. अभी एक-दो दिन और इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है. हालांकि दोपहर के बाद थोड़ी धूप ने लोगों को राहत दी. पर बर्फीली हवा ने उस धूप की रौनक को फीका का दिया. पिछले 10 दिन से हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है. कामकाज पर अत्यधिक प्रभाव पड़ रहा है. बजारों में सन्नाटा पसरा है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन सात जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का पहले ही आदेश दे चुका है.

प्रशासनिक स्तर पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण गरीब तबके के लोग किसी तरह शीतलहर का मुकाबला कर रहे हैं. जिस तरह भीषण ठंड के साथ सर्द हवा चल रही है, वह जानलेवा बन गयी है. लोगों को भी इसमें सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर युवा वर्ग ऐसे समय उत्साह में आकर बगैर हेलमेट व जूते के ही बाइक चलाते हुए देखे जा रहे हैं. ऐसे में उन्हें ठंड का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अभिभावकों को भी ऐसे युवाओं को बगैर हेलमेट व जूते की मोटरसाइकिल चलाने पर रोक लगानी चाहिए. बुजुर्गों व बच्चों को भी इस ठंड में सावधान रहने की जरूरत है. जिस तरह तापमान निम्नतम स्तर पर जा रहा है, उससे स्थिति और भी गंभीर बन सकती है. अधिक जरूरी काम न हो तो घर से निकले ही नहीं. ठंड लगने पर तुरंत चिकित्सकों की सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें