21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइओवर बने, तो मिल सकती है शहर को जाम से मुक्ति

अभी मोस्ट बैकवर्ड जिले में शामिल है कटिहार कटिहार : ठंड व तेज हवा के बीच नववर्ष 2018 का दूसरा दिन भी बीत गया. जिलेवासी उम्मीद कर रहे हैं कि इस नये वर्ष में कटिहार के लिए कुछ नया भी होगा. ऐसे लोगों की उम्मीद यह भी है कि आम लोगों से जुड़ी बड़ी समस्याओं […]

अभी मोस्ट बैकवर्ड जिले में शामिल है कटिहार

कटिहार : ठंड व तेज हवा के बीच नववर्ष 2018 का दूसरा दिन भी बीत गया. जिलेवासी उम्मीद कर रहे हैं कि इस नये वर्ष में कटिहार के लिए कुछ नया भी होगा. ऐसे लोगों की उम्मीद यह भी है कि आम लोगों से जुड़ी बड़ी समस्याओं का समाधान का मार्ग प्रशस्त इस नये साल में होगा. पिछले साल पूरी होने वाली कई योजनाएं अधूरी रह गयी. ऐसी योजनाओं के पूरा होने की उम्मीद नये साल में है. दरअसल कटिहार शहर कमोवेश हर दिन जाम से जूझता है. जाम से जूझने का प्रमुख कारण शहर की भौगोलिक स्थिति तथा हर दिन बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही है. पूर्व के दर्शकों की तुलना में कटिहार शहर में वाहनों की आवाजाही कई गुना बढ़ गई है.
पर सड़कों का वही हाल है, जो दशकों पूर्व था. उसका न तो चौड़ीकरण हुआ और न ही अतिक्रमण से मुक्त हुआ. शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से भी जाम को बढ़ावा मिलता है. इसमें स्थानीय प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोग भी कसूरवार है. वर्ष 2018 एक अच्छा मौका है कि जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन मिलकर कटिहार शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोई बड़ा रोडमैप बनाये. कटिहार के आसपास के जिलों सहित बिहार के अधिकांश जिलों में शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाइओवर का निर्माण कराया गया है. कटिहार शहर में अब तक फ्लाइओवर बनाने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो पायी है.
जिस तरह जूट मिल खुलवाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल व जनप्रतिनिधि एक मंच पर आये है. उसी तरह कटिहार शहर में फ्लाइओवर बनाने को लेकर भी दलगत भावना से ऊपर उठकर राजनीति दल के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर आना पड़ेगा. यह सर्वविदित है कि कटिहार शहर चारों तरफ से रेलवे लाइन व रेलवे क्रॉसिंग से घिरा है. रेलवे क्राॅसिंग की वजह से लोगों को अपने वाहन लेकर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है.
व्यवसायी भी करें सहयोग : शहर का कुछ प्रमुख मार्ग जाम के लिए ही जाना जाता है. मसलन एमजी रोड, न्यू मार्केट रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाजार, कालीबारी रोड, विनोदपुर, बड़ा बाजार सहित कई ऐसे मार्ग है. जिसकी पहचान जाम से ही होती है. दरअसल इन मुख्य पथों पर बाजार भी सजती हैं. ऐसे में शहर के व्यवसायियों को भी इस मामले में सोचना पड़ेगा तथा अपना माइंड सेट बदलते हुए सड़कों पर दुकान पसारने की प्रवृत्ति छोड़ना पड़ेगा. तभी जाम से मुक्ति मिल सकेगी इस मामले में नगर निगम व स्थानीय प्रशासन को भी थोड़ी सख्ती बरतनी होगी.
रेलवे क्रॉसिंग में बने आरओबी : टिहार शहर रेलवे लाइन व रेलवे क्राॅसिंग से घिरा है. ऐसे में कई रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद रहने की वजह से लोगों को अपने वाहनों के साथ घंटों रुकना पड़ता है. ऐसे में वहां भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हालांकि कई बार समय समय पर यह बात सुर्खियों में आती रही कि गौशाला रेलवे गुमटी व भगवान चौक रेलवे गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने को लेकर सरकार ने स्वीकृति दे दी है.
इस तरह बनाया जा सकता है फ्लाइओवर
बीएमपी-7 मिरचाईबाड़ी से फ्लाइओवर की शुरुआत हो. यह फ्लाइओवर सीधे महमूद चौक तक पहुंचे. बीएमपी से निकलने के बाद मिरचाईबाड़ी चौक पर पहुंच इसका फ्लाइओवर एक ब्रांच शरीफगंज की दिशा की ओर मुड़ जाय. जबकि दूसरा ब्रांच भगवान चौक की ओर पहुंचे. इस तरह फ्लाइओवर की कुछ शाखाएं होने से लोग अपने जरूरत के हिसाब से ही बाजार आएंगे या गंतव्य स्थान को जाएंगे. बानगी के तौर पर अगर प्राणपुर से आने वाले लोगों को पूर्णिया जाना है तो उसे बाजार घुसने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
प्रभावी हो पार्किंग की व्यवस्था : शहर को अस्त-व्यस्त अस्त-व्यस्त हो चुके कटिहार शहर को ट्रैक पर लाने के लिए प्रभावी पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी यह अलग बात है कि नगर निगम के द्वारा कुछ स्थानों को पार्किंग स्थल घोषित किया गया पर वह लोग उस पर लोग अमल नहीं कर रहे हैं इसके लिए प्रभावी कदम भी उठाना पड़ेगा नगर निगम प्रशासन के साथ साथ स्थानीय शहरवासियों को भी इसमें सहयोग करनी पड़ेगी तभी एक बेहतर शहर कटिहार बन सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें