पुलिस व उत्पाद विभाग शराब की बिक्री रोकने में विफल
Advertisement
पूर्ण शराबबंदी की बात हो रही बेमानी, खुलेआम है उपलब्ध
पुलिस व उत्पाद विभाग शराब की बिक्री रोकने में विफल अबतक दस हजार लीटर से भी अधिक शराब जब्त कुल 2861 लोग हो चुके हैं शराब के मामले में गिरफ्तार कटिहार : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए तकरीबन एक वर्ष आठ माह होने को हैं, लेकिन कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में […]
अबतक दस हजार लीटर से भी अधिक शराब जब्त
कुल 2861 लोग हो चुके हैं शराब के मामले में गिरफ्तार
कटिहार : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए तकरीबन एक वर्ष आठ माह होने को हैं, लेकिन कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी आसानी से देसी, विदेसी सहित चुलाई शराब उपलब्ध हो रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर उत्पाद विभाग, जिला पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है, लेकिन जिले में शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने में कटिहार पुलिस व उत्पाद विभाग विफल साबित हो रही है. इधर तस्कर शराब को बिहार में बेचने के लिए कई ऐसे ब्रांड भी बाजार में उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे पुलिस व उत्पाद विभाग को शराब कारोबारी सहित शराबियों को पकड़ने में भी काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है.
सनद हो कि बिहार को मद्य निषेध राज्य घोषित किया गया है. इसके साथ ही बाहर के राज्यों से शराब पीकर आने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. यहां तक कि अगर आप असम में शराब लेकर सफर कर रहे है और आपको यूपी जाना हो तो अगर इस दरम्यान बिहार के रेलवे स्टेशन पर चेंकिंग के क्रम में आपकी शराब पकड़ा जाता है तो आपको निश्चित जेल होगी. इतनी सख्ती के बाद भी यहां शराब उपलब्ध हो रही है. स्थिति यह है कि जिले में पूर्ण शराबबंदी की बात कहना बेमानी होगी. सूबे में सरकार भले ही शराब पर पूर्णत: बैन लगाने की बात कहती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कुछ अलग ही है.
उत्पाद विभाग व कटिहार जीआरपी ने अबतक 10 हजार लीटर शराब को किया जब्त, कुल 2861 लोग गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी की घोषणा के बाद से अबतक उत्पाद विभाग व जीआरपी ने शराब तस्कर व शराबियों के विरुद्ध छापेमारी कर तकरीबन 10 हजार लीटर शराब को जब्त कर कुल 2861 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कटिहार जिले की बात करें तो कटिहार में उत्पाद विभाग ने अबतक कुल 2043 लीटर शराब, 19407 किलो अवैध मुहआ तथा 2781 लीटर चुलाई शराब जब्त किया है. कटिहार उत्पाद विभाग ने मामले में कुल 9594 छापेमारी की है. इसमें 2625 लोगों को जेल भेजा गया है तथा 2974 मामले बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत दर्ज किये गये हैं. जबकि कटिहार रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले थानों में जीआरपी की ओर से की गयी चेकिंग के क्रम में 6195 लीटर विदेशी शराब, 970 लीटर देसी शराब, जब्त कर 236 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जबकि कटिहार पुलिस ने भी इस मामले में कई हजार लीटर शराब को जब्त किया है. सैकड़ों की संख्या में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बावजूद न शराब तस्करों को पुलिस का भय है और न ही शराबियों को.
धड़ल्ले से वाहनों में शराब की हो रही तस्करी
राज्य सरकार ने उत्पाद अधिनियम को सख्त बनाते हुए शराब के साथ पकड़े गये वाहन को नीलाम करने का निर्देश दिया. बावजूद धड़ल्ले से वाहनों में शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. सनद हो कि सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के एक नंबर कॉलोनी में की गयी छापेमारी में एक बुलेट सहित दो आरोपित को 140 ट्रेटा पैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. सीधे तौर पर कहा यह जा सकता है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उत्पाद अधिनियम के तहत थाना में जब्त वाहनों की नीलामी के बावजूद लोगों में इस बात का भय कम ही दिख रहा है तथा शराब के कारोबार के लिए धड़ल्ले से वे अपने वाहन का प्रयोग कर रहे हैं. हालांकि पिछले माह उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गये तकरीबन दो दर्जन वाहन की नीलामी शहर के राजेंद्र स्टेडियम में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement