28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में युवक की मौत

बाइक व पिकअप में आमने-सामने की टक्कर लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ पुलिस के हवाले किया आजमनगर : सोनैली-बारसोई सड़क पर पीरगंज के समीप हुए गुुरुवार को बाइक व पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में बाइकसवार गुलटेन राय (40) की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन भी अनियंत्रित हो […]

बाइक व पिकअप में आमने-सामने की टक्कर

लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ पुलिस के हवाले किया
आजमनगर : सोनैली-बारसोई सड़क पर पीरगंज के समीप हुए गुुरुवार को बाइक व पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में बाइकसवार गुलटेन राय (40) की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन भी अनियंत्रित हो सड़क के नीचे पलट गया. घटनास्थल के पास मौजूद रहे चौकीदार व कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कई फुट उछल कर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और फिर नीचे गिरी. बाइक सवार का सिर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मौके पर मौजूद चौकीदार ने सालमारी ओपी को दी.
इसके बाद सालमारी ओपी अध्यक्ष राजेंद्र उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोग ने मृत युवक की पहचान कर घरवालों को खबर दी. सूचना मिलने पर परिजनों के मौके पर पहुंचते ही करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. उसके असमय मृत्यु से उसके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है. सालमारी ओपी अध्यक्ष राजेंद्र उरांव ने बताया कि घने कोहरे और पिकअप वैन के अनियंत्रित गति के कारण घटना होने की आशंका है. मृतक के लाश को आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें