Advertisement
न रैनबसेरों की हालत सुधरी, न बदली स्कूलों की समय सारिणी
जिले में अब जन जीवन होने लगा है प्रभावित नहीं हुई अलाव की व्यवस्था, गरीब तबके के लोग परेशान कटिहार : तेज ठंड व घना कुहासा पड़ने की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सोमवार को इस साल का सबसे अधिक सर्द मौसम रहा. दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए. कुछ घंटों […]
जिले में अब जन जीवन होने लगा है प्रभावित
नहीं हुई अलाव की व्यवस्था, गरीब तबके
के लोग परेशान
कटिहार : तेज ठंड व घना कुहासा पड़ने की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सोमवार को इस साल का सबसे अधिक सर्द मौसम रहा. दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए. कुछ घंटों को छोड़कर पूरे दिन कुहासा छाया रहा. धूप नहीं निकलने से तापमान काफी कम रहा.
दिन भर ठिठुरन बनी रही. इसके साथ ही पछुआ हवाओं ने ठंड में काफी इजाफा किया. सड़कों पर चलने वाले वाहनों में चालकों को कम रोशनी के कारण लाइट जलानी पड़ी. सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा. शहर के विभिन्न बाजारों में वूलेन गारमेंट्स को छोड़कर बाजार में ज्यादातर सन्नाटा दिखाई दिया. नौकरी पेशा व्यवसाय एवं जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मियों को छोड़कर ज्यादातर गृहणियां,बच्चे और बुजुर्ग बाजार में कम दिखाई पड़े. बाजार में बिकवाली पर सर्द मौसम का खासा असर दिखाई पड़ा.
ठंड से फसलों को कहीं नुकसान तो कहीं फायदा. मौसम का पारा गिरने से कई फसलों में लाभ तो कई फसलों में नुकसान अनुमान व्यक्त किया गया है. ज्यादातर खाद्यान्नों में तिलहनों में और अन्य फसलों में ठंड के कारण फायदा पहुंचेगा तो आलू समेत कई अन्य सब्जियों में ज्यादा ठंड के कारण पाला मारने की आशंका किसान जता रहे है.
हड्डियों तक को कपाने वाली इस ठंड में देर रात आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले छोटे कामगार कुली, रिक्शा चालक, ढेला समेत फुटपाथ पर जिंदगी बसर करने वाले और स्थाई रूप से रेलवे लाइनों सड़कों आदि के किनारे शरण लेने वाले लोगों के लिए रात काटना बेहद मुश्किल है.
नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन . हसनगंज .मौसम के मिजाज ने आम लोगों को हिला कर रख दिया है. सुबह से ही छाये कोहरे में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर मजदूर एवं किसान तथा छोटे तबके के व्यवसाय करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
सर्द मौसम की कनकनी ने लोगों को अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया है. मो इब्राहिम अली, मो शक्कत, मो सैयफूल, मो अलाउद्दीन, सामनूर बेगम, मो अशफाक आलम सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अलाव की वयवस्था प्रशासन की ओर से नहीं किया गया.
हालांकि, मनिहारी में अंचल प्रशासन ने कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है. मौके पर मनिहारी के अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक दीपनारायण दिवाकर मौजूद थे. भाजपा नगर महामंत्री विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा ने अलाव की व्यवस्था किये जाने पर अंचल प्रशासन को इसके लिए बधाई दी है.
फलका प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार की सुबह से कुहासा का बादल ऐसा छाया रहा कि लोग घरों के अंदर ही दुबके रहे. बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. दिन के 11 बजे तक मौसम वैसा ही रहा. लोग धूप सेंकने को तरस गये. कुंहासे के कारण ठंड में भी इजाफा हो गया है.
स्थानीय समाजसेवी अनिल कुमार पासवान ने बढ़ते कुहासा और ठंड को देखते हुवे चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग प्रशासन से की है.कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से पड़ रहे भीषण शीतलहर से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. अब तक सरकारी स्तर से क्षेत्र के किसी भी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है. गरीब नि:सहाय लोगों के बीच सरकारी स्तर से कंबल का वितरण भी नहीं किया गया है.
स्कूल जाने में कतराने लगे हैं बच्चे
शहर के प्रायः सभी निजी विद्यालयों में बच्चों के स्कूल जाने के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ. न हीं इस दिशा में कोई सरकारी निर्देश सामने आया. इन स्कूली बच्चों में नर्सरी केजी से लेकर प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे विशेष तौर पर शामिल है. जिन्हें इस भीषण ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा है.
इन छोटे-छोटे बच्चों के लिए ठंड में विद्यालय जाना और वहां पढ़ना भारी परेशानी का सबब है. इस सर्द मौसम में विद्यालय प्रबंधन के मॉर्निंग शिफ्ट समय सारणी में बदलाव नहीं किए जाने को ज्यादातर अभिभावकों ने अमानवीय बताया है. वहीं कई अभिभावकों ने भीषण ठंड को लेकर प्राइमरी कक्षाओं तक छुट्टी देने की मांग भी की है.
बरारी प्रतिनिधि4 के अनुासर कड़ाके की ठंड को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने सभी अंचल को चौक चौराहा, स्टेशन, बस स्टेंड पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निदेश के आलोक में सभी चौक-चौराहों पर अलाव की पूर्ण व्यवस्था करने के लिए अंचल निरिक्षक सभी राजस्व कर्मचारी को लगाया गया है. प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से कड़ाके की ठंड से लोग घरों में दुबके हैं. छात्र-छात्राओं एवं छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement