31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित रूप से नहीं कराया जा रहा वर्कशॉप

परेशानी. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र समस्याओं के मकड़जाल में, नहीं मिल रही बेहतर शिक्षा संस्थान क्षेत्र में है एक ही चापाकल, निकलता है आयरन युक्त पानी मजबूरी में 800 छात्र-छात्रा सहित शिक्षक व कर्मचारी करते हैं उपयोग कटिहार : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इस ओर न जिला प्रशासन का […]

परेशानी. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र समस्याओं के मकड़जाल में, नहीं मिल रही बेहतर शिक्षा

संस्थान क्षेत्र में है एक ही चापाकल, निकलता है आयरन युक्त पानी
मजबूरी में 800 छात्र-छात्रा सहित शिक्षक व कर्मचारी करते हैं उपयोग
कटिहार : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इस ओर न जिला प्रशासन का कोई ध्यान है न ही जनप्रतिनिधि कभी झांकने वहां पहुंचते हैं. परिणाम स्वरूप छात्रों को कठिनाइयों के बीच रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है. समस्याओं में सबसे पहला नंबर पेयजल का है. एक चापाकल पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी आश्रित हैं. दस वर्ष पूर्व संस्थान में पानी टंकी लगाया गया था जो इन दिनों कारगर साबित नहीं हो रहा है. छात्रों के अनुपात में शिक्षक काफी कम संख्या में रहने के कारण नियमित रूप से पठन-पाठन नहीं हो रहा है. कमरे की कमी रहने के कारण वर्कशॉप नियमित रूप से नहीं कराया जा रहा है.
वर्ग कक्ष में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इसके कारण सभी छात्र-छात्राओं का एक साथ क्लास नहीं हो रहा है. बाथरूम एवं शौचालय उपयोग के लायक नहीं है. दो सफाई कर्मी रहते हुए भी नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण वातावरण प्रदूषित बना रहता है. यहां प्राचार्य तथा शिक्षकों के लिए क्वार्टर नहीं रहने के कारण भाड़े के मकान में रहते हैं. कर्मचारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कटिहार औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में तीन-तीन प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है. इसमें कटिहार औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के अलावा महिला प्रशिक्षण केंद्र तथा मनिहारी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का संचालन हो रहा है.
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा मनिहारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को अपना भवन नहीं रहने के कारण कटिहार औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के भवन में पठन-पाठन किया जा रहा है. इसके कारण महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र संस्थान तथा मनिहारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. प्रशिक्षण संस्थान में सफाई का घोर अभाव रहता है. शिक्षक व कर्मचारी नियमित रूप से संस्थान नहीं पहुंचते हैं. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
26 अनुदेशकों के कंधे पर 800 विद्यार्थियों का है भार: औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में 26 अनुदेशक शिक्षक हैं. इसमें नियमित अनुदेशक 16 हैं. राजेंद्र प्रसाद तथा कृष्ण मोहन को बारसोई औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. संविदा अनुदेशक 13 हैं. इसमें एक अजय महादलित को बारसोई डिक्टेशन में भेजा गया है. कुल 26 अनुदेशक पर लगभग 800 से अधिक छात्रों का दायित्व है. प्रावधान के अनुसार 800 छात्रों पर शिक्षक की संख्या काफी कम है. नियमानुसार 20 छात्रों पर एक अनुदेशक होना चाहिए. कटिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में क्लास कक्ष 13 है. जबकि 25 की आवश्यकता है. वर्क शॉप काफी जर्जर हालत में है.
वर्क शॉप की अधिकांश मशीन काफी पुरानी हो जाने के कारण कारगर साबित नहीं हो रही है. अधिकांश मशीन खराब है. विभाग के द्वारा समय-समय पर मशीन की मरम्मत नहीं किया जाता है. कुछ एक मशीन दुरुस्त है, जिस पर छात्र-छात्राओं का क्रमवार प्रशिक्षण दिया जाता है. संस्थान में तीन बाथरूम है. लेकिन तीनों बाथरूम अति जर्जर रहने के कारण उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. इसके कारण छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों को काफी असुविधा हो रही है. यहां पर जल की बहुत बड़ी समस्या है.
संस्थान क्षेत्र में मात्र एक ही चापाकल है. चापाकल से आयरन युक्त पानी निकलता है. 800 छात्र-छात्रा के अलावा शिक्षक व कर्मचारी इसी पानी का उपयोग करते हैं. एक दशक पूर्व मोटर युक्त पानी टंकी को लगाया गया था. लेकिन वायरिंग खराब हो जाने के कारण मोटर युक्त पानी की आपूर्ति पिछले कई वर्षों से नहीं की जा रही है. शौचालय-बाथरूम में पानी के अभाव में वातावरण प्रदूषित रहता है. संस्थान के अतिरिक्त अनुदेशक को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. अनुदेशक की आर्थिक स्थिति खराब है. संस्थान में प्राचार्य शिक्षक एवं कर्मचारी के लिए क्वार्टर की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सभी कर्मचारियों को भाड़े के मकान में रहना पड़ रहा है. इसके कारण कर्मचारियों को आर्थिक बोझ अधिक पड़ रहा है.
महिला प्रशिक्षण संस्थान को अपना भवन भी नहीं: महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का अपना भवन नहीं रहने के कारण कटिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्राएं अध्ययन करने को विवश हैं. संस्थान के प्रभारी सुबोध कुमार बताते हैं कि महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार ट्रेड की पढ़ाई होती है. टोटल 99 छात्राएं पठन-पाठन कर रही हैं. इनके पठन-पाठन के लिए चार पुरुष अनुदेशक तथा एक महिला अनुदेशक हैं. और अनुदेशक की आवश्यकता है. यहां भवन की कमी रहने के कारण भी छात्र-छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
मनिहारी प्रशिक्षण संस्थान का संचालन हो रहा कटिहार में: मनिहारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भी अपना भवन नहीं रहने के कारण कटिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं को आना पड़ता है. यहां 170 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. 15 अनुदेशक के द्वारा पांच ट्रेडों की पढ़ाई करायी जाती है. छात्र-छात्राओं को मनिहारी क्षेत्र से कटिहार आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसके कारण उपस्थिति में प्रतिकूल प्रभाव देखा जाता है.
कहते हैं प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी
प्रशिक्षण केंद्र में पठन-पाठन कर रहे छात्र बृजेश कुमार, विवेकानंद ,पंकज कुमार, विजय कुमार, प्रीतम कुमार, रवि कुमार, श्रीकांत सिंह, प्रियंका सिंह का कहना है कि वर्कशॉप काफी जर्जर रहने के कारण वर्कशॉप करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में छत से पानी गिरता है. नियमित रूप से सफाई नहीं होती है. पर्याप्त मात्रा में बिजली बल्ब तथा बिजली पंखा उपलब्ध नहीं है. इसके कारण वर्क शॉप करने में काफी परेशानी होती है. वर्क शॉप में अधिकांश मशीन खराब है. इसके कारण नियमित रूप से वर्क शॉप नहीं कराया जाता है. छात्रों ने कहा कि यहां पर जल, शौचालय एवं शिक्षकों की काफी कमी रहने के कारण छात्रों के पठन पाठन को प्रभावित रहता है. औद्योगिक संस्थान में पर्याप्त संख्या में शिक्षक की व्यवस्था हो, पर्याप्त संख्या में मशीन नये मशीन की व्यवस्था हो, भवन, शिक्षक की व्यवस्था होने से पठन-पाठन की व्यवस्था में काफी सुधार होगी.
कहते हैं प्राचार्य
छात्रों के अपेक्षा अनुदेशक की संख्या काफी कम है. वर्ग कक्ष की कमी है. भवन जर्जर हो चुका है. मरम्मत की जरूरत है. पेयजल, शौचालय की गंभीर समस्या बनी हुई है. वर्कशॉप जर्जर हो गया है. वर्कशॉप की मशीन अधिकांश पुरानी हो गयी है. जल्द ही नयी मशीन लगायी जायेगी और व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा.
दिनेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें