पीड़िता के परिजनों ने कहा था नाबालिग के साथ हुआ था दुष्कर्म
Advertisement
दुष्कर्म के प्रयास मामले में पूर्व मुखिया को जेल
पीड़िता के परिजनों ने कहा था नाबालिग के साथ हुआ था दुष्कर्म पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया कटिहार : जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार मंडल पर तीन दिसंबर की रात अपने रिश्ते में लगने वाली नाबालिग पोती के […]
पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया
कटिहार : जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार मंडल पर तीन दिसंबर की रात अपने रिश्ते में लगने वाली नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत की गयी थी. मामले में गुरुवार को कुरसेला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना नहीं हुई है, लेकिन दुष्कर्म का प्रयास अवश्य किया गया है. फिलहाल पीड़िता व उनके परिजनों के बयान पर दुष्कर्म के प्रयास को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराया. रिपोर्ट के आधार पर कुरसेला पुलिस ने मामले में दुष्कर्म से इनकार करते हुए दुष्कर्म का प्रयास बताया.
साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोप : दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित पूर्व मुखिया सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उनकी पत्नी मुरादपुर पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने कहा कि दस साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर उनके पति को फंसाया गया है.जिस दिन और जिस समय दुष्कर्म की बात बतायी जा रही है, उस दिन घर में शादी होने के कारण काफी लोग घर में मौजूद थे, तो किस प्रकार पीड़िता के साथ दुष्कर्म हो सकता है.
क्या था मामला
पीड़िता व उसके परिजनों के अनुसार, पूर्व मुखिया की बेटी की शादी के अवसर पर पीड़िता अपने माता-पिता के साथ नवाबगंज पूरब टोला गांव 30 नवबंर को आयी थी. रिश्ते में दादा लगने वाले पूर्व मुखिया सुरेश कुमार मंडल शादी समारोह समाप्त होने के बाद पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने रूम में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी. अगले दिन परिजनों को इसकी जानकारी हुई. तब परिजन थाने पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement