कुरसेला(कटिहार) : थाना क्षेत्र के नवाबगंज पूरब टोला गांव में एक पूर्व मुखिया ने रिश्ते में पोती लगनेवाली नाबालिग के साथ मंगलवार को दुष्कर्म किया. बुधवार को पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची. पीड़िता के पिता ने बताया कि वह पूर्व मुखिया की बेटी की शादी में 30 नवंबर को पत्नी व बेटी के साथ नवाबगंज पूरब टोला उसके घर आया था.
पूर्व मुखिया की दूसरी बेटी की शादी भी तीन दिसंबर को हुई है. शादी के बाद मेरी 14 वर्षीया पुत्री को पूर्व मुखिया ने कमरे में ले जाकर बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के तकरीबन डेढ घंटे बाद उसकी मां को पुत्री से घटना की जानकारी मिली. सबौर पहुंचने पर उसे भी पुत्री के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी मिली. उसके बाद उसने कुरसेला थानाध्यक्ष को फोन से मामले का जानकारी दी. फिर प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचा.
उसने बताया कि पूर्व मुखिया ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने का धमकी भी दी थी. पूर्व मुखिया उनका निकट का चाचा है और पीड़ित बच्ची का रिश्ते में दादा लगता है. पीड़िता के पिता ने बताया कि वह स्थायी रूप से भागलपुर के सबौर में परिवार के साथ रह रहे हैं. उनका पैतृक घर नवाबगंज पूरब टोला है, जहां परिवार के दूसरे सदस्य रहते हैं. उधर, पीड़िता घटना के बाद से डरी सहमी हुई है. पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.