नयी दिल्ली/कटिहार : केंद्रीय सड़क परिवहन व जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने संताल परगना की सड़क और सिंचाई योजनाओं की बंद पड़ी फाइलों को खोल दिया है. देवघर और गोड्डा समेत भागलपुर से जुड़ी पांच ऐसी योजनाओं की फाइल सोमवार को खुली, जो पिछले 38 सालों से बंद थी. इन पांचों योजनाओं को 1978 में केंद्रीय जल आयोग ने अपनी मंजूरी दी थी.
श्री गडकरी ने गंगा नदी पर साहिबगंज में पुल बनाने का काम जनवरी से शुरू कराने और बटेश्वर रेल पुल का शिलान्यास अगले वित्तीय वर्ष में करने की डेट लाइन तय कर दी है. नयी दिल्ली के सड़क परिवहन मंत्रालय के कक्ष में केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को संताल परगना खासकर गोड्डा संसदीय क्षेत्र के इलाके जो भागलपुर से भी जुड़े हैं
की लंबित सड़क व सिंचाई योजनाओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी थी. इस बैठक में एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रालय के सलाहकार बीएन सिंह, झारखंड के मुख्य अभियंता (पथ निर्माण) मुकेश कुमार समेत दर्जन भर से अधिक अधिकारी उपस्थित थे. यह बैठक गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर बुलायी गयी थी.