21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा 10 को

डीएम ने स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन का दिया निर्देश परीक्षा में 10094 परीक्षार्थी होंगे शामिल कटिहार : जिले में कार्यपालक सहायकों के चयन एवं पैनल निर्माण को 10 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित होगी. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अपने कार्यालय वेश्म में उक्त परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों […]

डीएम ने स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन का दिया निर्देश

परीक्षा में 10094 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कटिहार : जिले में कार्यपालक सहायकों के चयन एवं पैनल निर्माण को 10 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित होगी. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अपने कार्यालय वेश्म में उक्त परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की.
समीक्षा के बाद जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 10094 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कटिहार जिला के लिए कार्यपालक सहायकों के पैनल निर्माण व चयन परीक्षा के लिए 22 केंद्र बनाये गये हैं. जिनपर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी रहेगी. परीक्षा आधे घंटे की होगी.
इसमें 50 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंकों का भी प्रावधान रहेगा. प्रत्येक प्रश्न दो अंकों के होगा. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर लगभग 1500 अभ्यर्थियों का चयन टंकण दक्षता परीक्षा के लिए किया जायेगा, जो 50 अंकों का होगा. लिखित एवं टंकण दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की वरीयता सूची आरक्षण कोटि के नियमानुसार लगभग 500 अभ्यर्थियों का चयन कार्यपालक सहायक के प्रतीक्षा पैनल के लिए किया जायेगा. इस परीक्षा के आयोजन के लिये जिला स्थापना उपसमाहर्ता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
परीक्षा संबंधी इन अनुदेशकों के साथ इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड भेजे जा चुके है. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. समीक्षा बैठक के दौरान डीआरडीए के निदेशक राम कुमार पोद्दार, जिला स्थापना उपसमाहर्ता विपिन कुमार यादव, जिला नजारत उपसमाहर्ता अभिनय भास्कर, वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव, आईटी प्रबंधक पंकज कुमार त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें