डीआरडीए निदेशक ने आवास सहायकों के साथ की बैठक
Advertisement
एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण का काम पूरा कराएं
डीआरडीए निदेशक ने आवास सहायकों के साथ की बैठक कोढ़ा : प्रखंड मुख्यालय के लोहिया भवन में डीआरडीए निदेशक रामकुमार पोद्दार ने शनिवार को इंदिरा आवास सहायक एवं स्वच्छता दूत के साथ समीक्षा बैठक की. डीआरडीए निदेशक ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में इंदिरा आवास लाभार्थी के प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों […]
कोढ़ा : प्रखंड मुख्यालय के लोहिया भवन में डीआरडीए निदेशक रामकुमार पोद्दार ने शनिवार को इंदिरा आवास सहायक एवं स्वच्छता दूत के साथ समीक्षा बैठक की. डीआरडीए निदेशक ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में इंदिरा आवास लाभार्थी के प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों के आवास निर्माण की समीक्षा कार्य करने की सूचना एवं पिलिंथ लेवल कार्य पूरा करने के साथ दूसरे किस्त की राशि प्राप्त हो सकेगी. लाभ प्राप्त करने वाले की एवं आवास पूरा करने वाले लोगों कि सूचना देने की बात कही. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से मात्र 10 से 20 प्रतिशत लाभार्थी ही प्रथम किस्त प्राप्त कर आवास निर्माण कर दूसरी किस्त प्राप्त करने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. जो कार्य शैली पर प्रश्नचिह्न लगाता है.
असंतोष व्यक्त करते हुए सभी आवास सहायक को अल्टीमेटम दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण का कार्य पूरा करें. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वित्तीय वर्ष 17/18 में लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों की सूची प्राप्त कर आवास के जांच एवं जियो टैगिंग कराने का कार्य पूरा करने को कहा गया. शौचालय निर्माण को लेकर स्वच्छता गृह के साथ गांव में चौपाल कार्यक्रम कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं घर घर शौचालय निर्माण कराने की बात कही गयी. बैठक में मुख्य रूप से आवास सहायक के साथ-साथ स्वच्छता गृह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement