कटिहार : शहर के तीनगछिया स्थित बाजार समिति के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह किसान मेला का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने दो दिवसीय इस किसान मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कृषि निदेशक सहित नगर निगम के मेयर विजय सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. दो दिवसीय किसान मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने किसानों से इसका लाभ लेने की अपील की.
उन्होंने बताया कि अनुदानित दर पर कृषि यंत्र किसानों को दिए जाने का प्रावधान है. नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के किसान मेला के जरिये किसानों को न केवल जागरूक किया जाता है, बल्कि उन्नत खेती करने के लिए प्रेरित भी किया जाता है. सरकार की ओर से कृषि यंत्र लेने पर कई तरह के अनुदान की सुविधा दी गयी है. किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए. किसान मेला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि किसानों को कई तरह के समस्याओं से जूझना पड़ता है.
उन्होंने कुर्सेला, डंडखोरा सहित विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे किसानों से उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. डीएम ने कहा कि प्रखंड स्तर पर पदस्थापित बीएओ, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार नियमित रूप से किसानों से संपर्क करेंगे. गांव में किसानों की समस्याओं को सुनेंगे. उसके समाधान को लेकर भी पहल करेंगे. डीएम ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें. कई किसानों द्वारा पिछले वर्ष खरीफ फसल के कृषि इनपुट नहीं मिलने की बात उठाये जाने पर डीएम ने कहा कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की कृषि योजनाओं का लाभ हर हाल में किसानों तक पहुंचायी जायेगी. इसमें किसी भी तरह की कोताही होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने किसानों को अन्नदाता बताते हुए कहा कि आधुनिक एवं नवीन पद्धति से किसानों को खेती करने के लिए आगे आना चाहिए. जिससे उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी. किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल, मेयर मंजूर खान, आत्मा के उप परियोजना निदेशक शशिकांत झा, अग्रणी बैंक प्रबंधक बीपी कुशवाहा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.