कटिहारः 16वीं लोकसभा चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच भारी सुरक्षा व्यवस्था में गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में हो गयी. इस दौरान डीएम प्रकाश कुमार, एसपी दलजीत सिंह, एसडीपीओ राकेश कुमार, एसडीओ विनोद कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे.
जिले के 1570 मतदान केंद्रों पर तकरीबन पांच हजार से भी अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 658 बूथों को चिह्न्ति किया गया था . जिसमें 385 को अतिसंवेदन शील घोषित कर उन क्षेत्रों में भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. दियारा क्षेत्रों में अश्वरोधी दस्ता व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. इसे स्पष्ट तौर पर निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश कुमार व एसपी दलजीत सिंह ने मतदान केंद्रों पर हिंसात्मक कार्रवाई करने व बूथ लूटेरों को लेकर गोली मारने का निर्देश जारी किया था.
जिले में भयमुक्त चुनाव कराने को ले जिले में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनी सहित 3000 जिला पुलिस बल, 11 सौ होमगार्ड के जवानों को लगाया गया था. सुरक्षा के मद्देनजर हवाई मार्ग से भी मतदान केंद्रों का निगरानी करने की बात कही गयी थी. लेकिन जिले में किसी भी क्षेत्र में हवाई मार्ग से सुरक्षा का जायेजा लेते नहीं देखा गया.
मतदान केंद्रों पर की गयी वेब कास्टिंग
चुनाव सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हो जिसके लिए कटिहार लोक सभा क्षेत्र में वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी थी लेकिन 58 चिह्न्ति स्थानों में मुश्किल से 20 स्थानों की वेब कास्टिंग ही हो पायी.
यहां तक कि कटिहार लोस चुनाव क्षेत्र के कटिहार विधान सभा क्षेत्र के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय जिसे मॉडल बूथ का रूप दिया गया था. वहां भी वेब कास्टिंग संभव नहीं हो पायी.
जगह- जगह थी बैरिकेडिंग : चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जगह जगह की गयी थी बैरिकेडिंग . मतदान केंद्र स्थल से कु छ दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा कर्मी तैनात थे. वही मोटरसाइकिल से भी पुलिस कर्मी सुरक्षा में लगे थे.