नामजद की गिरफ्तारी तो दूर, कोई सुराग भी नहीं ढूंढ़ पायी पुलिस
Advertisement
हत्या के कई मामलों में पुलिस को नहीं मिली सफलता
नामजद की गिरफ्तारी तो दूर, कोई सुराग भी नहीं ढूंढ़ पायी पुलिस परिजन भी कार्रवाई नहीं होने से हो रहे हताश कटिहार : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित कई ऐसे हत्या के मामले हैं, जिसमें हत्यारोपित की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस हत्या की वजह तक बताने में असमर्थ है. हत्या का मामला थाना […]
परिजन भी कार्रवाई नहीं होने से हो रहे हताश
कटिहार : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित कई ऐसे हत्या के मामले हैं, जिसमें हत्यारोपित की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस हत्या की वजह तक बताने में असमर्थ है. हत्या का मामला थाना में एक कांड संख्या बनकर रह गया है. इधर हत्या की वजह का पता नहीं चलने व हत्यारोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाने के कारण परिजनों ने भी अब अपने कलेजे पर पत्थर रख लिये हैं. और कह रहे हैं कि शायद ऊपर वाले को यही मंजूर था. अब अपराधी को भगवान ही सजा देगा.
केस स्टडी-एक
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदेपुरा में एक पुजारी राजीव रंजन की अपराधियों ने नौ नंवबर को हत्या कर दी थी. अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या की थी, जबकि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पुजारी मिलनसार व मृदुल स्वभाव के थे. उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी. उक्त घटना के बाद तकरीबन 18 दिन हो गये हैं, लेकिन अबतक पुलिस पुजारी की हत्या की वजह भी नहीं पता कर पायी है. मामले में हत्यारोपित की गिरफ्तारी तो दूर की बात है. ग्रामीण व परिजनों को बार-बार यह सवाल सता रहा है कि आखिर राजीव की हत्या की वजह क्या है.
केस स्टडी-दो
सहायक थाना क्षेत्र के ओटीपाड़ा निवासी विकास 11 सिंतबर को अपनी नयी बाइक से घर से निकला था. वह रात भर घर नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित व परेशान हो उठे. परिजनों ने अपने रिश्तेदार के साथ-साथ दोस्त के यहां भी विकास को ढूंढ़ा, लेकिन विकास नहीं मिल पाया. इधर बरारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने का एक पोस्ट व्हाट्सएप्प में वायरल हुआ. जब विकास के मामा व पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत पासवान ने फोटो देखा तो उन्हें लगा कि कहीं शव विकास का तो नहीं है. इधर जब रंजीत सदर अस्पताल पहुंचे तो उसका संदेह सही निकला, शव विकास का ही था. सेमापुर ओपी पुलिस ने शव की बरामदगी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया था. मृतक विकास के पिता के बयान पर बरारी थाना में हत्या को लेकर थाना कांड संख्या 288\\17 दर्ज किया गया, लेकिन घटना को दो माह से अधिक समय बीत गये. अबतक न तो हत्यारे की गिरफ्तारी हो पायी और न ही हत्या की वजह ही पता चल पायी है. यहां तक की विकास की बाइक भी बरामद नहीं हो पायी है.
केस स्टडी-तीन
सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी रौशन कुमार शर्मा की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को रेल पटरी पर रख दिया था, ताकि ट्रेन से शव क्षत विक्षत हो जाये और मामला दुर्घटना प्रतीत हो, लेकिन शव पर कुछ लोगों की नजर पड़ गयी तथा घटना की जानकारी कटिहार जीआरपी को दी गयी.
जीआरपी ने मामले में जांच आरंभ की, तो मामला रेल से जुड़ा न दिख हत्या का प्रतीत हो रहा था. इस कारण सहायक थाना में इस घटना को लेकर थाना कांड संख्या 135\\17 दर्ज किया गया. घटना के कई माह बीत जाने के बाद भी अबतक मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. इसके अलावा जिले में कई अपराधिक घटनाएं जैसे लूट, चोरी, डाकजनी हुई है. उन मामलों में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement