कटिहार : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा की ओर से हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम की धर्मपत्नी प्रतिभा पांडेय ने किया. श्रीमती पांडेय ने कहा कि वह इस समारोह में शरीक होकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. अध्यक्ष अनिल चमरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. सचिव डॉ रंजना झा ने रेडक्रॉस के कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि रेडक्रॉस किसी भी प्राकृतिक आपदा में आगे रह कर कार्य करता है.
20 नवंबर को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निःशुल्क सर्जरी का भी प्रावधान होगा. जज के रूप में उपस्थित डॉ गोविंद तमाखुवाला, डॉ सुधीर, डॉ राज अमन सिंह, डॉ गाजी शारिक अहमद, डॉ रूपेश ठाकुर ने बच्चों के स्वास्थ्य, टीकाकरण, जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, बच्चों के सोशल हाइजीन, मुस्कुराहट, स्पीच आदि के आधार पर उनका चयन किया. प्रबंध समिति सदस्य विनोद अग्रवाल, देवराज शर्मा, पुरुषोत्तम मोदी, नरेश साह ने कहा कि कुल 209 बच्चों का पंजीकरण किया गया.