मनसाही(कटिहार) : थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के भखरीपुर उरांव टोला में गुरुवार की देर रात करीब एक बजे ईंट भट्ठा पर चौकीदार का काम करनेवाले मो एकबाल शेख (60) की ग्रामीणों ने गाय चोरी के आरोप में जम कर लाठी-डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया. पुलिस ने अधमरे व्यक्ति को मनसाही पीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार
Advertisement
चौकीदार को चोर बता पीटकर मार डाला
मनसाही(कटिहार) : थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के भखरीपुर उरांव टोला में गुरुवार की देर रात करीब एक बजे ईंट भट्ठा पर चौकीदार का काम करनेवाले मो एकबाल शेख (60) की ग्रामीणों ने गाय चोरी के आरोप में जम कर लाठी-डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया. पुलिस ने अधमरे व्यक्ति को मनसाही पीएचसी में […]
किया है.
चौकीदार को चोर…
पुलिस तीनों से पूछताछ कर सच जानने की कोशिश कर रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एकबाल जीतन उरांव का गाय खोल कर ईंट-भट्ठा के पीछे से लेकर भाग रहा था. उसी समय गांव के एक व्यक्ति ने देख कर हल्ला किया. एकबाल ईंट भट्ठा के पीछे पानी भरे गड्ढे में घंटों तक छिपा रहा. इस दौरान चोर का हल्ला सुन जुगाई टोला, कमलपुर टोला, पोटिया घाट, गोला घाट सहित अन्य गांव से सैकड़ों लोग चोर की खोजबीन करने में लग गये.
इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार उरांव को मिलते ही मुखिया ने मनसाही पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर मनसाही पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मनसाही पुलिस को ईंट भट्टा के मुंसी इरफान अली, अनिल पंडित ने बताया कि मो एकबाल शेख इसी ईंट भट्ठा के मुनेश किठनिया के ओम ईंट भट्ठा में रात्रि पहरी (चौकदारी) का काम करता था.
एकबाल का घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरगंज प्ररतेली है. मुंसी ने बताया कि घटना को जब तक समझ पाते तब तक सैकड़ों लोगों ने उसे पीटकर गंभीर कर दिया था. मौके पर मनसाही पुलिस ने मो एकबाल को अपने कब्जे में लेकर मनसाही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान एकबाल की मौत हो गयी. घटना को लेकर थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीतन उरांव, अनिल पंडित, रामा उरांव, झाम लाल उरांव पर केश दर्ज करते हुए, स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद झाम लाल उरांव, अनिल पंडित, जितन उरांव को हिरासत में ले लिया.
परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों का आरोप है कि चोरी का झूठा आरोप लगाकर हत्या की गयी है. परिजनों ने बताया कि एकबाल गरीब जरूर था लेकिन चोरी भी नहीं कर सकता है. वह अपना व परिजनों का भरण पोषण ईंट-भट्ठा में चौकीदार का काम कर करता था. मृतक मो एकबाल शेख को चार पुत्र है. इसमें दो लड़के का शादी हो चुकी है. छह लड़की में से अजमेरी व गुलजार की शादी हो चुकी थी. परिजनों को चिंता सता रही है कि चार पुत्री की शादी व परिजनों का भरण पोषण अब कैसे होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement