31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता पक्ष ने नोटबंदी को सराहा, विपक्ष उतरा सड़क पर

कटिहार : नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर बुधवार को विपक्षी पार्टियों ने शहर में जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया, जबकि भाजपा ने नोटबंदी के समर्थन में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. नोटबंदी के पहली वर्षगांठ पर राजद कांग्रेस गठबंधन के साथ मिल कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शहर में जनाक्रोश […]

कटिहार : नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर बुधवार को विपक्षी पार्टियों ने शहर में जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया, जबकि भाजपा ने नोटबंदी के समर्थन में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.
नोटबंदी के पहली वर्षगांठ पर राजद कांग्रेस गठबंधन के साथ मिल कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शहर में जनाक्रोश मार्च निकाला. स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम से बड़ी तादाद में राजद, कांग्रेस, एनसीपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए नोटबंदी को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताया. विपक्षी दल काला दिवस मनाते हुए राजेंद्र स्टेडियम से निकले और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचे.
समाहरणालय गेट पर सभा का आयोजन किया गया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान ने नोटबंदी को नरेंद्र मोदी सरकार का असफल प्रयास बताया. कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गयी है. बरारी विधायक नीरज यादव ने नोटबंदी को देश के लिए काला अध्याय बताते हुए कहा कि देश भर में विपक्षी पार्टी काला दिवस मना रही है.
नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी एवं जीएसटी पूरी तरह फ्लाॅप हो चुकी है. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व एनसीपी डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था न केवल चौपट हो गयी है, बल्कि लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है. राजद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने कहा कि नोटबंदी का खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि नोटबंदी से सकल घरेलू उत्पाद के दर में कमी आ गयी है. आम लोग भी इससे काफी परेशान हैं. एनसीपी के जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास ने भी कहा कि नोटबंदी देश के लिए घातक साबित हुई है. न तो काला धन पर रोक लगी है और न ही भ्रष्टाचार रुका है. आम जनता त्राहिमाम कर रही है. नोटबंदी के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता का कोई फायदा नहीं पहुंचा है. लोगों को भी यह बात अब समझ आनी चाहिए कि किस तरह उन्हें नरेंद्र मोदी व भाजपा ने धोखा दिया है. जनाक्रोश रैली का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय व एनसीपी जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास संयुक्त रूप से कर रहे थे.
मौके पर मणिकांत यादव, मनोहर प्रसाद यादव, शिव गोपाल पांडे, सुदामा सिंह, शंभू शरण पटेल, गोपाल यादव, अंजना देवी, शालिग्राम यादव, ओपी सिंह, फिरोज अहमद कुरेशी, अरुण यादव, शाहनवाज खान, इसरत परवीन, पंकज तमाखुवाला, राम राज राम पासवान, विमल मालाकार, अख्तर आलम बबलू, रविकांत यादव, राजकुमार, श्याम जी ऋषि, विश्वनाथ चौधरी, अरुण साह, विनोद यादव, अनिल यादव, जगत सिंह, मंजू देवी, सुशीला देवी, संजू सरदार, चंद्र किशोर यादव, कांग्रेस के मो अम्मान हाजी जफीर, मो असलम, मो सौकत, शहरयार, सत्यनारायण चौधरी, शिवगोपाल पांडेय, प्रभु पासवान, निरानंद मिश्र, अरुण यादव, राकेश यादव, युवा कांग्रेस के इजहार अली, कुमारी मीना, मो इम्तियाज, पंकज कुमार, पिन्टू चन्दरवंसी, मुख्तार आलम, रंजन यादव, सौरभ कुमार, मो जियाउल, प्रभास यादव, अशफाक आलम सहित राजद, कांग्रेस व एनसीपी के नेता मौजूद थे.
संगठित कामगार कांग्रेस ने भी निकाला जुलूस: कटिहार. विपक्ष के आह्वान पर नोटबंदी की पहली बरसी पर आयोजित विपक्षी दलों के सामूहिक काला दिवस कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंच कर वहां आयोजित सभा में शामिल हुआ.
नोटबंदी एवं जीएसटी जैसे मुद्दों पर सरकार का विरोध करते हुए कामगार कांग्रेस की ओर से मंडल रेल प्रबंधक एनएफ रेलवे कटिहार एवं जिला पदाधिकारी को अलग-अलग मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर राजेश गुरनानी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें