तीनों चिमनी व्यवसायी गोपाल मंडल अपहरण कांड में भी शामिल
Advertisement
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
तीनों चिमनी व्यवसायी गोपाल मंडल अपहरण कांड में भी शामिल लक्ष्मीपुर : रविवार की रात्री वाहन लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने चिमनी व्यवसायी गोपाल मंडल के अपहरण में शामिल होने की बात भी स्वीकार किया है. उक्त […]
लक्ष्मीपुर : रविवार की रात्री वाहन लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने चिमनी व्यवसायी गोपाल मंडल के अपहरण में शामिल होने की बात भी स्वीकार किया है. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एन एच 333 पर थाना क्षेत्र के बंगरडीह हाई स्कूल के समीप कुछ अपराधी वाहन लूट की योजना बना रहा है.
सूचना मिलते ही एसआई बीरेंद्र कुमार बीएमपी जवान के साथ छापेमारी किया तभी केनुहट की ओर से आ रहे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति को रूकने का इशारा किया. लेकिन मोटरसाइकिल सवार भागने लगा. तभी बीएमपी जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में तीनों ने अपना नाम प्रकाश तांती, पिता सीताराम तांती, साकिन नवकाडीह, दूसरा ने अपना नाम रामकुमार तांती, पिता बिंनो तांती, साकिन नवकाडीह तथा तीसरा ने अपना नाम अजित मंडल उर्फ मखरू, पिता महेंद्र मंडल, साकिन मसले थाना लक्ष्मीपुर बताया. तलाशी के दौरान तीनों के पास से एक-एक देशी कट्टा लोडेड तथा उसके अलावे एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर थाना लाकर पुछताछ में तीनों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. इस दौरान उक्त अपराधियों ने बीते महीने ककनचौर निवासी चिमनी व्यवसायी गोपाल मंडल अपहरण में बी अपनी संलिप्तता स्वीकारा किया है. और अपहरण का सरगना टनटन मिश्रा सहित अन्य आठ लोगों के बाबत भी जानकारी दिया है. अफराधियों में प्रकाश तांती ने स्वीकार किया कि अपहृत का मोटरसाइकिल मैंने ही मटिया बाजार में ले जाकर छोड़ा था. जबकि अजित मंडल उर्फ मखरू ने बताया कि जिस वाहन से उसे अपहरण कर ले जाया गया उसका वह चालक था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement