21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुस्लिम छात्रा को हिंदू और हिंदू को बना दिया मुस्लिम

बिहार शिक्षा बोर्ड का कारनामा वित्तीय वर्ष 2017-2018 में मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्राओं के पंजीयन में भारी गड़बड़ी छात्राओं के धर्म सहित विषय, जन्म तिथि और माता-पिता के नाम संबंधित कई त्रुटियां उजागर फलका : एक बार फिर बिहार शिक्षा बोर्ड गड़बड़झाल सामने आया है. आगामी सत्र 2017-2018 के मैट्रिक परीक्षा में बैठने […]

बिहार शिक्षा बोर्ड का कारनामा

वित्तीय वर्ष 2017-2018 में मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्राओं के पंजीयन में भारी गड़बड़ी
छात्राओं के धर्म सहित विषय, जन्म तिथि और माता-पिता के नाम संबंधित कई त्रुटियां उजागर
फलका : एक बार फिर बिहार शिक्षा बोर्ड गड़बड़झाल सामने आया है. आगामी सत्र 2017-2018 के मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्राओं के पंजीयन में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. बिहार शिक्षा बोर्ड वेबसाइड से प्राप्त पंजीयन में छात्राओं के धर्म सहित विषय, जन्म तिथि और माता-पिता के नाम में भारी त्रुटि का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि त्रुटि के सुधार के लिए स्कूल के शिक्षक जी जान से लगे हुए हैं. जी यह गड़बड़ी हुई है जिले के फलका प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय छात्राओं के साथ. जहां 165 बच्चियों के पंजीयन में 80 प्रतिशत त्रुटि पूर्ण है. गड़बड़ी देख छात्रा, उनके अभिवावक और शिक्षक भौचक हैं
और परेशान है. यहां वर्ग दसवीं में पढ़ने वाली निशा परवीन, फौजिया जिन्नत, निकहत परवीन, सहिसता खातून के पंजीयन में धर्म इस्लाम के जगह हिंदू और अंजली कुमारी, प्रिंका कुमारी, मीसा भर्ती सहित दर्जनों छात्रो के धर्म कॉलम में हिंदू के जगह इस्लाम है. इसके अलावा प्रियंका कुमारी, उमंग राज आनंद, मीसा भारती के माता-पिता के नाम के नाम और जन्म तिथि में त्रुटि है. त्रुटि देख छात्रा भौचक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें