31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में मौत, जाम दुर्घटना. एसएच-77 पर ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा

एसएच 77 पर फलका थाना क्षेत्र के रांगाकोल में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. ट्रक चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. दो घंटे तक जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी. थानाध्यक्ष व अन्य […]

एसएच 77 पर फलका थाना क्षेत्र के रांगाकोल में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. ट्रक चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. दो घंटे तक जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी. थानाध्यक्ष व अन्य ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरु हो पाया.

फलका : फलका थाना क्षेत्र के रंगाकोल समीप एसएच-77 पर तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक साइकिल सवार किसान को रौंदते हुए सड़क के किनारे एक वृक्ष से जा टकराया. हादसे के बाद साइकिल सवार ट्रक के नीचे घंटों तक फंसा रहा. और उसकी मौत हो गयी, जबकि इस घटना में मृतक की आठ वर्षीय बेटी जख्मी हो गयी. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घटना लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया और हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार रंगाकोल निवासी चंद्रकांत मंडल का पुत्र विकास कुमार मंडल (उम्र 35 वर्ष) साइकिल पर सवार होकर आठ वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के साथ अपने खेत जा रहा था. इसी बीच कुरसेला की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37बी 6930 उसे रौंदते हुए सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराया. घंटों तक ट्रक के नीचे वह फंसा रहा. जबकि घटना के बाद बच्ची नंदनी कुमारी फेंका जाने के कारण सिर्फ जख्मी हुई.
ट्रक पर आवास निर्माण का छड़ आदि लोड रहने के कारण ट्रक के नीचे फंसे साइकिल सवार को निकालना मुश्किल था. घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने रंगाकोल के समीप कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे-77 को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष सदाबुल हक सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकला. बाद में ग्रामीणों ने शव को लेकर सड़क मार्ग को फिर से जाम कर दिया. थानाध्यक्ष सदाबुल हक ने स्थानीय समाजसेवी परमानंद शर्मा, मनोज मंडल, मो इकराम, सदानंद मंडल आदि की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म करवाया. इसके बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया.
उचित मुअवजा देने की मांग कर रहे थे आक्रोशित ग्रामीण
आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा सहित सड़क पर ड्रम लगाने की मांग कर रहे थे. वहीं ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक उपेंद्र यादव, खलासी मुनमुन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक विकास कुमार मंडल की पत्नी कंचन देवी, पिता चमक लाल मंडल सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
गिरफ्तार चालक ने बताया कि ट्रक पर छड़ लेकर धनबाद से पूर्णिया जा रहा था.
घटना को लेकर रंगाकोल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक विकास कुमार मंडल को दो बेटी, एक बेटा है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनको बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें