कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के मिड़चाई बाड़ी के अंबदेकर चौक पर बीती रात आयोजित एक जागरण कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने आयोजन कमिटि के लोगों पर हमला बोल दिया. कार्यक्रम स्थल पर भी़ड भाड़ को देखकर आयोजन कार्यकर्ताओ ने हमला करने आये आरोपी में से एक को पकड़ लिया.शेष आरोपी अपराधी वहां से फरार होने में सफल रहे. घटना की जानकारी आयोजनकर्ताओं ने सहायक थाना पुलिस को दिया. जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व कारसूस जब्त कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिड़चाईबाड़ी स्थित अंबेदकर चौक पर जय जय छठ पूजा समिति की ओर से अवेंदकर चौक पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया. गया था. आयोजनकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे. इसी क्रम में कुछ आरोपी आयोन स्थल पर पहुंचे तथा मिड़चाईबाड़ी निवासी विकास कुमार उर्फ राजु पर पिस्टल तान दिया.
इस बात पर राजु ने अपराधियों का विरोध करते हुए शोर करने लगा. उसकी शोर को सुनकर वहां अन्य आयोजन कर्ता पहुंच गये तथा हमला करने आये आरोपियों में से एक को दबोच लिया. आयोजन कर्ता ने घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष अजय अमन पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आयोजनकर्ता के द्वारा पकड़े गये आरोपी को सहायक थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया. पुलिस ने आरोपी सन्नी ठाकुर हसनगंज निवासी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त कर लिया. इधर घटना बाबत पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाना में राकेश झा, सन्नी ठाकुर सहित प्रवीण कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजद आरोपी के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी है.