बारसोई : कामाख्या एक्सप्रेस 15619 अप के ऐसी अटेंडेंट पर सोने की चैन चुराने का आरोप रेल यात्री गया निवासी इंडियन आर्मी राकेश कुमार की पत्नी जानमुनि कुमारी ने लगाया है तथा इसकी शिकायत बारसोई जीआरपी को आवेदन दे कर की है. पीड़ित महिला के आवेदन पर बारसोई आरपीएफ ने आरोपी ऐसी अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है.
ज्ञात हो कि उक्त ट्रेन के ऐसी डिब्बे के अटेंडेंट स्टाफ अमर टारो के विरुद्ध शिकायत करते हुए पीड़ित महिला ने आवेदन दिया है कि रात्रि के समय सोते अवस्था में आरोपित अमर ने उसके गले में हाथ डाल कर सोने का चेन छीनने का प्रयास किया है. पीड़ित महिला के अनुसार जब ट्रेन मालदा से खुल कर बारसोई पहुंचने वाली थी. उससे पहले कुमेदपुर जंक्शन के पास यह घटना घटी है. बारसोई आरपीएफ इंस्पेक्टर नजरुल खान ने कहा कि बारसोई पुलिस ने पीड़ित यात्री महिला की शिकायत पर उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.