31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण की लचर प्रगति पर होगी कार्रवाई : डीएम

निर्देश. टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक. कटिहार : मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत बच्चों के टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता है. इस अभियान में लचर प्रगति वाले कर्मी एवं पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य […]

निर्देश. टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता

समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक.
कटिहार : मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत बच्चों के टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता है. इस अभियान में लचर प्रगति वाले कर्मी एवं पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिला टास्क फोर्स की बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने उक्त बातें कही. उन्होंने समीक्षा के क्रम में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा के क्रम में लचर प्रगति पाये जाने के कारण सिविल सर्जन को जिले के सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों एवं बीसीएम के वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि सभी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिका अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे सूची को अद्यतन करें तथा इसकी ड्यू लिस्ट समुचित तरीके से संधारित हो. इस कार्य में यदि कोताही पायी गयी तो वैसे कर्मियों व पदाधिकारियों को सेवा से विमुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
संपूर्ण टीकाकरण लक्ष्य
नियमित टीकाकरण को शत-प्रतिशत पहुंचाने के उद्देश्य से मिशन इंद्रधनुष के तहत कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है. एमआई के अंतर्गत सभी बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण शेड्यूल के अनुसार प्रतिरक्षित किया जाना है. खासतौर पर दो वर्ष तक के बच्चों एवं नियमित टीकाकरण के शेड्यूल से वंचित गर्भवती महिलाओं को एमआइ के तहत कवरेज पर विशेष बल दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत अभी तक जिले में सभी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ प्रखंडों में प्रशिक्षण कराया गया है.
साथ ही कोल्ड चेन संधारण एवं डाटा ऑपरेटर की भी ट्रेनिंग दी गयी है. आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनबाड़ी वर्कर के लिए प्रखंड स्तरीय ब्रिज प्रशिक्षण अभी चल रहा है.
डंडखोरा के प्रभारी व बीएचएम के वेतन पर रोक लगाने का िनर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने इस अभियान में लगे जिला स्तर अथवा अनुमंडल या प्रखंड स्तरीय तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में शत-प्रतिशत उपलब्धि हर हाल में हासिल करनी है. यदि इसमें कमी आयी तो उनके मानदेय अथवा वेतन में भी समानुपातिक कटौती के आदेश दिये जाने की दिशा में कार्रवाई होगी. बैठक में डंडखोरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उनसे कारण-पृच्छा पूछने का आदेश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एपी शाही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, यूनिसेफ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला प्रतिनिधि सहित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सभी बीसीएम एवं चिकित्सा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
केंद्र संख्या 96 की सेविका-सहायिका को चयनमुक्त करें
बैठक में मनिहारी के स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा 15 एएनएम के कार्यों में लापरवाही के संबंध में प्रतिवेदित किये जाने पर डीएम ने इसके आलोक में सिविल सर्जन को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में कटिहार सदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि स्थानीय नगर क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-96 के समय पर नहीं खुलने के कारण सर्वे का काम बाधित हुआ है. इसे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने समेकित बाल विकास योजना के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा को संबंधित केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं को चयनमुक्त करने की कार्रवाई हेतु आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें