कुरसेला. एनएच 31 पर कोसी सड़क सेतु कबीर मठ के समीप गुरुवार को बस के पलटने से दर्जन के करीब यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से पीएचसी लाया गया. उपचार के बाद मामूली रूप से घायलों को घर भेज दिया गया.
घायलों में मधेपुरा जिले के आलमनगर के रामविलास साह (45), सुनील कुमार जायसवाल (35), श्याम सुंदर यादव (50), अमरेंद्र भगत (51), साहिल कुमार (19), सुधार दास (52), जगदीश भगत (65), चुन्ना भगत (38), पुटीस ठाकुर (25), मिथिलेश दास (52) सहित कटिहार के गुरुदेव यादव (45) व बिहारीगंज मजौरा के श्रीफल ऋषि हैं. बस मधेपुरा के आलमनगर से शवदाह के लिए दाह संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को लेकर भागलपुर जा रही थी. इसी बीच पुरैनी बाजार के समीप बस का स्टेयरिंग खराब हो गया. मरम्मत के बाद बस भागलपुर के लिए चली थी. कुरसेला कबीर मठ के समीप स्टेयरिंग पुनः फेल हो गया और बस सड़क किनारे गढ़्ढे में तीन बार पलटी खा गयी. बस पर आलमनगर के स्व योगेंद्र भगत के दाह संस्कार के लिए तकरीबन 50 के करीब लोग सवार थे. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बस बीआर11 एल 9471 को जब्त कर लिया है.