Advertisement
भागलपुर के अधिवक्ता की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव
एनएच-31 से मधेली जानेवाली सड़क पर मिला शव कटिहार, भागलपुर सहित अन्य जिलों के थानाें को भेजी गयी शव की तस्वीर, हुई पहचान समेली(कटिहार) : जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच-31 से मधेली जानेवाली सड़क पर एनएच से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह भागलपुर के अधिवक्ता मजहरूल हक का […]
एनएच-31 से मधेली जानेवाली सड़क पर मिला शव
कटिहार, भागलपुर सहित अन्य जिलों के थानाें को भेजी गयी शव की तस्वीर, हुई पहचान
समेली(कटिहार) : जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच-31 से मधेली जानेवाली सड़क पर एनएच से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह भागलपुर के अधिवक्ता मजहरूल हक का शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हॉस्पीटल चौक से मधेली जाने वाली सड़क पर सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव देख कर पोठिया पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पोठिया ओपी के अनि सुरेंद्र प्रसाद यादव, सअनि प्रभाकर राय घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.
घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. उस समय तक शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव की तस्वीर कटिहार, भागलपुर सहित अन्य जिलों के थानाें को पहचान के लिए भेजा. उधर, दो दिनों से लापता अधिवक्ता मजरूल हक के परिजनों ने भागलपुर पुलिस को लिखित सूचना दी थी.
पुलिस को शक हुआ और अधिवक्ता के परिजनों को बुलाकर तस्वीर दिखायी. इसके बाद परिजनों ने अधिवक्ता मजरूल हक का शव होने की पुष्टि की. इसके बाद उनके परिजन कटिहार के लिए निकल पड़े. शव को देखने से लग रहा था कि अधिवक्ता मजरूल हक की हत्या कहीं और की गयी और शव को पोठिया ओपी क्षेत्र में मंगलवार की रात फेंक दिया गया.
पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि 40 वर्षीय अधिवक्ता के सिर पर पीछे से धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया गया है. शव को छिपाने के ख्याल से यहां फेंका गया है. खबर लिखे जाने तक मृत अधिवक्ता के परिजन कटिहार नहीं पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement