Advertisement
जेपी के विचारों को करें आत्मसात
जीआरपी चौक स्थिति लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए लोगों का लगा रहा तांता कटिहार : शहर के जीआरपी चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बुधवार को विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण किया. साथ ही लोकनायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. जिला प्रशासन […]
जीआरपी चौक स्थिति लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए लोगों का लगा रहा तांता
कटिहार : शहर के जीआरपी चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बुधवार को विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण किया. साथ ही लोकनायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. जिला प्रशासन की ओर से भी लोक नायक की जयंती पर उनके प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठन सवेरे से ही जीआरपी चौक पर पहुंचकर लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते रहे. सूबे के के खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह जेपी के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण करते हुए कहा कि आजाद भारत में लोकनायक ने लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर वैचारिक संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाया. मंत्री श्री सिंह ने लोकनायक के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि मौजूदा समय में लोकनायक के विचार बिल्कुल प्रासंगिक है.
उन्होंने जयप्रकाश नारायण के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि संपूर्ण क्रांति के प्रणेता के रूप में लोकनायक जाने जाते है. श्री सिंह ने खासकर युवाओं से लोकनायक के विचारों को अपनाने की अपील की. सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने लोकनायक के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि जेपी ने भारत को एक नयी दिशा दी. पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने लोकनायक के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से उपजे नेता को सही रास्ता दिखाना चाहिए.
उन्होंने जेपी के विचारों को अपनाने पर जोर दिया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने जयप्रकाश नारायण के विचारों की प्रासंगिक बताते हुए कहा कि युवा वर्ग सकारात्मक सोच के तहत सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारे को आगे बढ़ाने में पहल करें. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर एनसीपी के जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, पुतुल सिंह, बेचन पांडे सहित कई नेता उपस्थित थे. इधर राजद के नेताओं ने भी लोकनायक की जयंती पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर के नेताओं ने कृतित्व पर प्रकाश डाला. राजद नेता मनोहर प्रसाद यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर यादव, सुदामा प्रसाद सिंह, अंजना देवी, मंजू देवी, अख्तर आलम, सहित बड़ी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे. भाजपा नेताओं ने भी लोक नायक की जयंती पर उन्हें याद किया. उनके प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की. पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय, पार्टी के जिला प्रवक्ता मनोज झा, लखी महतो, चंद्रकांत कुंवर, रेणु तिवारी, विरेंद्र यादव आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की. इधर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष छाया तिवारी, प्रमोद महतो, परिमल झा, देवब्रत गुप्ता सहित कई नेता उपस्थित थे.
सर्वोदय समाज के संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में भी जय प्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. जेपी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. इस अवसर पर सर्वोदय समाज के सचिव रंजीत कुमार विश्वास, दीपक कुमार पोद्दार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement