23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दूल्हे व उसके भाई को लिया हिरासत में

कटिहार : व्यवहार न्यायालय के पूर्व लोक अभियोजक भानु प्रताप सिंह के निधन पर शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. भानुप्रताप सिंह का निधन 30 सितंबर को संध्या में हो गया था. शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय खुलते ही संघ की ओर से शोकसभा के आयोजन की घोषणा की गई. अधिवक्ता संघ के मुख्य […]

कटिहार : व्यवहार न्यायालय के पूर्व लोक अभियोजक भानु प्रताप सिंह के निधन पर शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. भानुप्रताप सिंह का निधन 30 सितंबर को संध्या में हो गया था. शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय खुलते ही संघ की ओर से शोकसभा के आयोजन की घोषणा की गई. अधिवक्ता संघ के मुख्य प्रशाल भवन में सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गुलाम रसीद ने की. संघ के सचिव विजय कुमार झा ने कहा कि स्व सिंह के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.

साठ के दशक में स्व सिंह प्लीडर के रूप में वकालत शुरू किये थे. कुछ दिनों तक स्वर्गीय सिंह उच्च न्यायालय पटना में भी वकालत किये. उसके बाद पुनः कटिहार चले आये और व्यवहार न्यायालय में आपराधिक मामले के अधिवक्ताओं में उनका नाम शुमार किया जाने लगा. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा. बाद में फुल कोर्ट रिफरेंस का आयोजन किया गया. जहां न्यायिक पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने भाग लिया.

इस मौके पर संघ के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष मंजूर आलम कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार झा, वरिष्ठ सदस्य कुलदीप नारायण सिन्हा, मो ताहिर, देव नारायण प्रसाद वर्मा, संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार झा, पूर्व सचिव महानंद यादव लोक अभियोजक शंभू प्रसाद पूर्व लोक अभियोजक बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, अधिवक्ता मुनेश्वर प्रसाद यादव, बीके सहाय, नंददेव प्रसाद यादव, उज्जवल कुमार सिंह, राकेश कुमार, संजय कुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,अपर लोक अभियोजक शिवनारायण सिंह, विनोद कुमार, वकार अंजुम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें