कटिहार : सदर अस्पताल के संघ भवन में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधीन संचालित वैक्सीन कूरियर संघर्ष समिति, जिला शाखा की बैठक हुई. अध्यक्षता ब्रजेश कुमार ने की. बैठक में चिकित्सा संघ के राज्य कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार 10 अक्तूबर को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कटिहार के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इस दिन अपराह्न 1:00 बजे मांग पत्र समर्पित किया जायेगा.
यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संघर्ष समिति पुनः 30 नवंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेगी. उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर किसी भी दिन से अनश्चितिकालीन हड़ताल करने के लिए वे बाध्य होंगे. संघर्ष समिति के मंत्री ने सभी कूरियर से आग्रह किया कि वे ईमानदारी के साथ संघर्ष में साथ रहें और धरनास्थल पर समय पर पहुंचे. बैठक में कूरियर कृष्णानंद सिंह, जिला मंत्री चिकत्सिा संघ दयानंद सिंह, देवेंद्र मंडल, सुमन कुमार, संतोष ठाकुर, मनोरमा कुमारी, अवैदुर रहमान, राजेंद्र प्रसाद, संजीत कुमार दास, प्रकाश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.