कटिहार : शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसी प्रांगण में नेकी की दीवार अर्थात अच्छाई की दीवार का स्टॉल भी लगाया गया है. इसके माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि यदि आपके पास अधिक है, तो यहां छोड़ जाएं और यदि आप को आवश्यकता हो तो यहां से ले जाएं. यह ऐसा जगह है,
जहां पर आपके पास कुछ भी अधिक हो जैसे कपड़े, जूते, खिलौने, किताब, कॉपी, साइकिल इत्यादि जो आपके यहां अब प्रयोग न हो रहा हो. लेकिन वह सामान अच्छी अवस्था में है, तो आप इस जगह पर छोड़ सकते हैं. यदि आपको यहां पर उपलब्ध कुछ भी सामान की आवश्यकता हो तो यहां से ले जा सकते हैं, जिसके एवज में आपको कुछ भी नहीं देना होगा. इससे आप अपनी आवश्यकता को पूर्ण कर सकते हैं. नेकी की दीवार की शुरुआत वर्ष 2016 में कटिहार के बरमसिया वार्ड नंबर आठ के आठ सदस्य कार्तिक प्रसाद द्वारा किया गया था.