-डीएम से मिलने पहुंचे ग्रामीण, लेकिन व्यस्तता के कारण नहीं हुई मुलाकात
कटिहारः मनसाही थाना कांड संख्या 25/14 में नामजद अभियुक्तों के द्वारा जान मारने की धमकी देने के विरोध में दर्जनों पीड़ित ग्रामीण शुक्रवार को जिला पदाधिकारी से मिलने समाहरणालय पहुंचे.
डीएम प्रकाश कुमार चुनाव को ले अपने आला अधिकारियों के साथ व्यस्त थे. इस कारण ग्रामीण उनसे मिल नहीं पाये. ग्रामीणों में बेचन ऋषि, संजीव रविदास व लालो ऋषि ने अपने आवेदन में दर्शाया कि बीते दिन पूर्व मनसाही थाना क्षेत्र के चितौरिया गांव में चार लोगों का घर जला कर उनके साथ मारपीट भी की थी. घटना को लेकर पीड़ित परिवार के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में ग्यारह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया. शेष बचे लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने में विफल साबित हुई. वहीं नामजद अभियुक्त पुन: केस को उठाने का दबाव ग्रामीणों पर बना रहे हैं.