कवायद . बाढ़पीड़ितों के खाते में शीघ्र रुपये भेजने का िदया निर्देश
Advertisement
पिछले वर्ष की लगान रसीद से भी ले सकते हैं क्षतिपूर्ति : मंत्री
कवायद . बाढ़पीड़ितों के खाते में शीघ्र रुपये भेजने का िदया निर्देश भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिया निर्देश बाढ़पीड़ितों को क्षतिपूर्ति का लाभ लेने के िलए करेंट लगान रसीद की जरूरत नहीं टूटी सड़कों की जल्द मरम्मत कराने का दिया निर्देश कटिहार : भूमि […]
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिया निर्देश
बाढ़पीड़ितों को क्षतिपूर्ति का लाभ लेने के िलए करेंट लगान रसीद की जरूरत नहीं
टूटी सड़कों की जल्द मरम्मत कराने का दिया निर्देश
कटिहार : भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा है कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों व किसानों को क्षतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए पिछले वर्ष की लगान रसीद से ही काम चल जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए करेंट रसीद की जरूरत नहीं पड़ेगी. समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार की देर शाम समीक्षा बैठक करते हुए प्रभारी मंत्री श्री मंडल ने यह बात कही.
उन्होंने जिले में आयी बाढ़ तथा उसके बाद चलाये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों के खाते में अनुग्रह अनुदान की राशि भेजी जा रही है. डीएम मिथिलेश मिश्र ने प्रभारी मंत्री को अब तक चलाये गये राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी दी. डीएम ने मंत्री को बताया कि अब तक 258230 प्रभावित परिवारों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से अनुग्रह अनुदान की राशि भेजी जा चुकी है. प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त आवंटन के आलोक में शीघ्र ही प्रभावित परिवारों के खाते में राशि भेज दें. मंत्री श्री मंडल ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराएं. साथ ही ग्रामीण सड़कों को मनरेगा के तहत दुरुस्त किया जाये.
बाढ़ प्रभावित परिवारों व किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार किसी भी तरह से कमी नहीं कर रही है. उन्होंने सात निश्चय के तहत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सात निश्चय के तहत चल रही योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसलिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग सात निश्चय के कार्यक्रमों को पूरा करने में दिलचस्पी लें. श्री मंडल ने बताया कि 02 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जायेगा.
इस पखवारे के तहत स्वच्छता को लेकर आम लोगों में जागरूकता लायी जायेगी. बैठक में डीएम ने मंत्री को बताया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 02 अक्तूबर को स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता जफर रकीब, डीआरडीए के निदेशक राम कुमार पोद्दार, सिविल सर्जन डॉ बीएन मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement