बरारी : एसबीआई गुरुबाजार शाखा में ग्राहकों एवं छात्राओं के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. बुधवार को एसबीआइ गुरूबाजार में कुछ छात्राएं व ग्रामीण जब बैक एकाउंटेंट के पास गये, तो उन्होंने छात्राओं को डांट कर भगा दिया. इसके बाद लोगों ने बैंक में हंगामा किया. राजेश कुमार, रीना कुमारी, ब्रजेश, निर्मला देवी, कन्हैया प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि एसबीआइ शाखा गुरूबाजार में इन दिनों अव्यवस्था का माहौल है.
ग्राहक एवं गरीब जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. किसी भी काम की जानकारी लेने की बात पर फटकार मिलती है. शाखा प्रबंधक बीके झा अपने कक्ष में बैठे रहे, लेकिन कुछ नहीं बोले.