शिनाख्त . रेलकर्मी का पुत्र था विकास, घर से निकला था नयी बाइक लेकर
Advertisement
किसने की हत्या, चल रही जांच
शिनाख्त . रेलकर्मी का पुत्र था विकास, घर से निकला था नयी बाइक लेकर दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर की गयी थी हत्या सोमवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसकी शिनाख्त में जुटी थी. शव की सूचना […]
दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर की गयी थी हत्या
सोमवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसकी शिनाख्त में जुटी थी. शव की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह कुछ लोग सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान रेलकर्मी सुनील कुमार पासवान के पुत्र विकास के रूप में की.
कटिहार : सेमापुर ओपी क्षेत्र के कावर अनारकली मुख्य सड़क के निकट सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मंगलवार को मृत युवक की शिनाख्त हुई. मृत युवक कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ओटी पाड़ा आरपीएफ बैरक के समीप रहने वाले रेलकर्मी सुनील कुमार पासवान का पुत्र विकास कुमार पासवान था. घटना की जानकारी मिलते ही पिता सुनील पासवान, मामा रंजीत पासवान उर्फ मंटू सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शव की पहचान होने की सूचना पर सेमापुर ओपी प्रभारी मोहसीन खान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और पिता का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
दसवीं का छात्र था विकास
मृत विकास गांधी उच्च विद्यालय में दसवीं का छात्र था. दो माह पूर्व ही उसके पिता ने उसकी जिद पर अपाची बाइक खरीद कर दी थी. बाइक में अभी नंबर भी नहीं लगा था. जिला परिवहन कार्यालय की ओर से गाड़ी नंबर बीआर-39 3872टी दी गया है. सोमवार की सुबह 9:00 बजे वह बाइक लेकर घर से निकला था.
सोमवार देर शाम तक विकास के घर नहीं पहुंचने पर उसके माता-पिता एवं भाई उसके दोस्त व जान पहचान वालों के यहां ढूंढ़े, लेकिन उसका पता नहीं चला. धीरे-धीरे रात हो गयी. घरवाले पूरी रात विकास के लौटने का इंतजार करते रह गये. सुबह उन्हें किसी से पता चला कि एक शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आया है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही परिजन वहां गये, तो बेटे का शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे.
थाने जाने की सोची, तो मिली हत्या की जानकारी : रात भर विकास के घर न पहुंचने से घर वाले परेशान थे. उन्हें कई प्रकार की चिंता सता रही थी. परिजन अपने रिश्तेदारों व विकास के दोस्तों से पूछताछ कर सुबह सहायक थाना जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने वाले थे. इसी दौरान विकास के मामा रंजीत पासवान उर्फ मंटू को व्हाटसएप पर एक युवक के शव की फोटो मिली. उस फोटो से परिजन ने उसकी पहचान विकास के रूप में की व अस्पताल पहुंचे.
24 घंटे में हो गिरफ्तारी नहीं तो उग्र आंदोलन : कटिहार रेलवे में पदस्थापित इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के टेक्नीशियन सुनील पासवान के पुत्र विकास की हत्या की सूचना पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डॉ राम प्रकाश महतो सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल है. 24 घंटे के अंदर अगर विकास के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो पुलिस प्रशासन के विरुद्ध उग्र आंदोलन होगा. मौके पर लोजपा नेता मो जाहिद, मलिक पासवान, मो खालिद आदि मौजूद थे.
घटनास्थल पर खुद गया या किसी ने बुलाया था, पुलिस छानबीन में जुटी
विकास सोमवार को घर से अपाची बाइक लेकर यह कहते हुए निकला कि कुछ देर में आते हैं. परिजन भी हक्का-बक्का हैं कि वह कभी बरारी या सेमापुर जाता नहीं था. वहां तक वह कैसे पहुंचा. किसके बुलाने पर गया या कोई कोई उसे बुला कर ले गया. उसके साथ और कौन गया था आदि बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जहां उसकी हत्या हुई है,
वहां बाइक नहीं मिली. अब तक बाइक बरामद नहीं हुई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं अपराधियों ने बाइक लूटने के दौरान हुई हाथापाई में तो उसे गोली नहीं मार दी या उसे वहां किसी साजिश के तहत बुलाकर गोली मारी गयी. विकास के पिता के बयान पर सेमापुर ओपी प्रभारी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है. हालांकि सेमापुर ओपी प्रभारी ने घटनास्थल से विकास के किसी भी सामान की बरामदगी की पुष्टि नहीं की है.
हर पहलू पर हो रही छानबीन
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर लोकेशन के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. हत्या का स्पष्ट कारण अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा..
लालबाबू यादव, एसडीपीओ, कटिहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement