23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम

कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को शिक्षक दिवस पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये. सरकार व निजी शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों के बीच कई तरह के गतिविधियों का आयोजन हुआ. शिक्षा विभाग द्वारा शहर के एमबीटीए इस्लामियां उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र […]

कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को शिक्षक दिवस पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये. सरकार व निजी शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों के बीच कई तरह के गतिविधियों का आयोजन हुआ. शिक्षा विभाग द्वारा शहर के एमबीटीए इस्लामियां उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने शिक्षक दिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मेयर विजय सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत किया. समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र व समाज के निर्माता हैं. पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती को हर वर्ष शिक्षक दिवस जयंती के रूप में मनाया जाता है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि बनारस विश्वविद्यालय में डॉ कृष्णन दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर थे.

डीएम ने कहा कि शिक्षक की समाज में अहम भूमिका होती है. बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उसके समग्र विकास में शिक्षकों की भूमिका होती है. क्लास रूप से बाहर भी शिक्षकों को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए. समारोह को मेयर श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर समाज की बुनियाद शिक्षक ही होते हैं.
बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर शिक्षक समाज निर्माण में अहम योगदान निभाते हैं. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने शिक्षक दिवस की महत्व एवं राष्ट्र व समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया. कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. संचालन डीपीओ स्थापना जगतपति चौधरी ने किया. इस अवसर पर डीपीओ विद्या सागर सिंह, अजय सिंह, शिवनाथ रजक, विद्यालय के प्राचार्य डॉ नदीम अहमद सहित शिक्षा जगत से जुड़े कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया : मनिहारी. नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में सोमवार को ही शिक्षक दिवस मनाया गया. पांच सितंबर को अनंत चतुर्थदशी पर्व के अवकाश के कारण एक दिन पूर्व ही शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया. मौके पर स्कूल के प्रबंधक न्यासी रामेश्वर पांडेय, शिक्षक जय नारायण राय, गौरव गुहा, रूमा गुहा, मनीष कुमार, संजय चौरसिया, नवीन सिन्हा, मो इब्राहिम, धनंजय मिश्रा इत्यादि मौजूद थे. उधर, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया.
मौके पर स्कूल प्राचार्य राज किशन सहित शिक्षक व बच्चे मौजूद थे. नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में भी शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षक और बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. स्कूल के प्रबंधक न्यासी रामेश्वर पांडेय ने कहा कि पूर्वकाल में गुरु के प्रति श्रद्धा निवेदित करने के लिए गुरु पूर्णिमा का आयोजन होता था. आज महान शिक्षक राधाकृष्णन की स्मृति में शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है. मौके पर शिक्षक जय नारायण राय, गौरव गुहा, रूमा गुहा, मनीष कुमार, संजय चौरसिया, नवीन सिन्हा, मो इब्राहिम, धनंजय मिश्रा ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें