कटिहार : जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव ने रेलवे के वीआइपी रेस्ट हाउस में मंगलवार को प्रेस को संबोधित कर कहा कि सरकार बिहार में बाढ़ पीड़ित के बीच राहत के नाम पर ढकोसला कर रही है. सरकारी आकंड़े के अनुसार सूबे के 21 जिले को प्रलयंकारी बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया है. इसमें करोड़ों लोग बेघर व विस्थापित जिंदगी जीने को विवश है. उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को जो राहत सामग्री दी जा रही है वह काफी कम है.
कटिहार की ही बात की जाये तो सरकारी आंकड़े कुछ हैं और लोग उससे भी दोगुने प्रभावित हुए हैं. उसके बीच राहत सामग्री का वितरण नाकाफी है. बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण में लगी प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. सांसद ने बताया कि बिहार में बाढ़ से लोग त्राहिमाम कर रहे है. सरकार व अधिकारी बाढ़ राहत के नाम पर लूट खसोट कर रहे हैं. सूबे की बाढ़ग्रस्त की समस्या को देखते हुए सूबे के बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता देंगे.
इसके लिए सूबे के एक एक जिले से एक गांव को गोद लेने की बात उन्होंने कही. श्री यादव ने कहा कि सूबे में जो गांव सबसे अधिक प्रभावित होगा, उस गांव को गोद लेकर वहां राहत सहायता पहुंचायी जायेगी. कटिहार में भी लगातार जअपा बाढ़ राहत शिविर चला रही है. श्री यादव ने कहा कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुल पुलिया सहित मार्ग को शीघ्र दुरुस्त किया जाये, ताकि लोग जिला मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय तक आवागमन कर अपनी रोजमर्रा का कार्य कर सकें. मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील यादव, नय्यर खां, सुनील भारती, आलोक वर्मा, राजू पाठक, कुमार गौरव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.