कटिहार : सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी रहने के कारण बाढ़ पीड़ित महिला रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल के कमरा संख्या सात में एक महिला चिकित्सक महिला रोगियों की स्वास्थ्य जांच करती हैं. पर, महिला रोगियों की संख्या अधिक रहने के कारण मरीजों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है. भीषण गर्मी में गर्भवती महिलाएं कतार में खड़ी रहती हैं. मरीज नीलम देवी, उषा देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी का कहना है
कि अस्पताल में व्यवस्था की कमी रहने के कारण एक घंटे के जगह पर चार-पांच घंटा समय लग जाता है. स्वास्थ्य जांच के बाद जांच घर के सामने घंटों कतार में खडा रहना पड़ता है. जांच घर के बाद एक्स-रे कक्ष तथा अलट्रारासाउंड कक्ष के सामने भी घंटों कतार में खडा रहना पड़ता है. सभी जांच कराने में चार से पांच घंटे लग जाता हैं. तब तक एक बज जाता है और लंच टाइम हो जाता है. सभी चिकित्सक व कर्मचारी अस्पताल से चले जाते है. फिर दूसरे दिन जांच रिपोर्ट के लिए सभी कक्ष के आगे पुनः कतार में लगना पड़ता है.
फिर चिकित्सक को रिपोर्ट दिखाने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ता है. अंत में कतार में घंटों इंतजार करने के बाद दवा मिलती है. महिला रोगियों ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी करने में दो-तीन लग जाता है. दवा वितरण कक्ष संख्या दस में पोस्टमार्टम कक्ष के सामने दुर्गंध के बीज घंटों खड़ा रहने के बाद भी पूरी दवा नहीं मिलती है. कुछ दवा बाजार से खरीदनी पड़ती है. अस्पताल परिसर में सफाई का भी अभाव है.