रात में कटी बिजली गुरुवार को दिन में 11 बजे आयी, पानी के लिए भटकते रहे लोग
वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते रहे
कटिहार : बुधवार की रात हुई बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. विद्युत विभाग ने बिजली चालू कराने की दिशा में कोई काम नहीं किया. दूसरे दिन गुरुवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे बिजली की आपूर्ति चालू हुई. इसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा रहा.
लोग सुबह से ही पानी की व्यवस्था करने में परेशान रहे. गरमी से लोग परेशान रहे. शहर के न्यू मार्केट, अनाथालय रोद्व गामी टोला, अमला टोला सहित कई अन्य मोहल्ले में रात से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही. करीब 14 घंटे बाद बिजली आयी. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया. विगत कई दिनों से शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की कटौती से उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं. बिजली जाने के बाद फिर कब आयेगी. इसकी गारंटी नहीं होती है.
बुधवार को शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति 14 घंटे तक बाधित रही. गुरुवार को नकई इलाकों में लाइन कटने और चालू होने का सिलसिला चलता रहा. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी भी बोलने से कतरा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस समस्या को लेकर उपभोक्ता जायेंगे कहां. बुधवार की रात में कई इलाकों की बिजली गुल रही. शहर के गामी टोला, अमला टोला, अनाथालय रोड, न्यू मार्केट इत्यादि जगहों की बिजली रात भर गुल रही.
स्थानीय लोगों ने जब कार्यालय से संपर्क किया तो फोन रिसीव नहीं कर रहे थे. जिसके कारण काफी परेशानी हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का हाल बदहाल है. जिले के कुरसेला प्रखंड में बुधवार को दिन रात बिजली गुल रही. अमदाबाद, हसनगंज, कोढा, फलका इत्यादि इलाकों में भी बिजली की आपूर्ति बदहाल है.