आशंका. युवक की हुई पहचान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आया नया माेड़
Advertisement
दुर्घटना से इनकार, हत्या करार
आशंका. युवक की हुई पहचान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आया नया माेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चेथरियापीर नहर पुल के समीप मंगलवार संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मरे एक युवक की पहचान कोलासी निवासी के रूप में की गयी है. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने उसे सड़क हादसे में मौत से इनकार किया है, […]
राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चेथरियापीर नहर पुल के समीप मंगलवार संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मरे एक युवक की पहचान कोलासी निवासी के रूप में की गयी है. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने उसे सड़क हादसे में मौत से इनकार किया है, कहा हत्या है.
कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरियापीर के समीप एनएच-31 पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने उसे सड़क हादसे में मौत से इंकार किया है. चिकित्सक ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. एनएच- 31 चेथरियापीर के समीप बीती रात एक युवक बिट्टू चौहान (27) पिता शिव कुमार चौहान कोलाशी निवासी की मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना कोढ़ा पुलिस को मिली.
घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस कुछ विलंब से ही घटना स्थल पर पहुंच तथा शव व दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर परिजनों को घटना से अवगत किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. बुधवार को जब बिट्टू की पोस्टमार्टम की गयी तो चिकित्सक हतप्रभ रह गये.
क्योंकि बिट्टू की मौत सड़क हादसा नहीं बल्कि चिकित्सक को यह घटना सौ फीसदी हत्या लगी. जबकि पोस्टमार्टम से पूर्व उसके एक्सीडेंट की वीडियो जो एक स्थानीय पान दुकानदार ने रिकार्डिंग की थी. वह वीडियो चिकित्सक को दिखाया गया. बावजूद चिकित्सक उस घटना को सड़क दुर्घटना मानने को तैयार नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर अपराधी घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को सड़क पर छोड़ दिया. हत्या जैसे जघन्य कांड के अपराध से बचने के लिए अपराधी सड़क पर शव को फेंक देते हैं. सुनसान स्थान झाड़ी, रेलवे ट्रेक व नदी में बहा देते है. जिसकी पहचान तक नहीं हो पाती है.
धारदार हथियार से काटा है सिर के ऊपरी भाग को
बिट्टू का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ आरएन पंडित ने बिट्टू की सड़क हादसा में मौत को खारिज करते हुए इसे हत्या बताया है. उन्होंने पोस्टमार्टम कमरे से बाहर आते हुए कहा कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि यह हत्या है. चिकित्सक आरएन पंडित ने बताया कि पुलिस घटना को सड़क हादसा बता रही है. पुलिस इन्क्वेंस्ट में भी सड़क हादसा में मौत व मृतक का पांव टूटा हुआ बताया है. जबकि पोस्टमार्टम करने के दौरान मृतक के पांव भी सही सलामत थे.
उनकी मौत भी सड़क दुर्घटना में नहीं प्रतीत हो रही थी. सर पर गहरी चोट लगने तथा अत्याधिक ब्लड के रिसाव के कारण मौत हुई है. चिकित्सक डॉ पंडित ने बताया कि अगर सड़क दुर्घटना में मौत होगी. सर का भाग फ्रेक्चर होगा तो उस स्थान पर हड्डिया टूट जायेंगी. चिथड़े उड़ जायेंगे. उसके सर पर कहीं न कहीं चोट के निशान होंगे. लेकिन मृतक बिट्टू के शव में ऐसी किसी प्रकार के चोट के निशान को नहीं देखा गया. उसके सर पर किसी प्रकार के चोट व हड्डिया टूटने या फिर किसी वस्तु से चोट के निशान तक नहीं थे. मृतक बिट्टू के सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे बीचों बीच मानों काट दिया हो तथा उसके पांव भी सही सलामत थे.
सड़क दुर्घटना में मौत में खरोंच तथा अन्य प्रकार की चोटें दिखनी चाहिए थी. लेकिन मृतक के जांघ पर कर्व आकार के कटे हुए निशान थे मानों किसी ने धारदार हथियार से काट दिया हो. उसके हाथ पर भी कटने के निशान थे लेकिन खून तक नहीं निकला था. इससे यह स्पष्ट दिख रहा था कि उसकी हत्या उपरांत उसके शव के साथ धारदार हथियार से काटा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement